Navratri | सनातन धर्म में नवरात्रि का पावन पर्व जगत जननी आदिशक्ति माँ भगवती दुर्गा को समर्पित हैं और नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष रूप से पूजा आराधना करने के लिए व्रत भी रखते हैं धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से माँ दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनोवांछित फल देती हैं. नवरात्रि के दौरान देवी माँ के विभिन्न रूपों को सपनें में दर्शन करना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है और यह इशारा करता है कि साधक पर देवी माँ की विशेष कृपा है.
नवरात्रि में देवी माँ के विभिन रूपों को सपनें में देखने से क्या संकेत मिलता है :
1) सपनें में दुर्गा माँ का दर्शन करना :
नवरात्रि में सपनें में दुर्गा माँ को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है जो इशारा करता है कि माँ दुर्गा आप पर प्रसन्न है और उनकी कृपा आपको प्राप्त है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में दुर्गा माँ को सपनें में देखने का मतलब है कि आपके जीवन मे खुशियां, सुख – समृद्धि और सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही आपकी जीवन की सभी समस्याओं का अंत भी हो सकता हैं.
2) सपनें में काली माँ का दर्शन करना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में काली माँ को देखना बुरी शक्तियां के नाश और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति होने का संकेत देती हैं इसके अलावा नवरात्रि में काली माँ को सपनें में देखने का मतलब है कि आपकी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ यह सपना बीमारी से मुक्ति और दुश्मनों पर विजय का भी संकेत देती हैं.
3) सपनें में लक्ष्मी माँ का दर्शन करना :
नवरात्रि में सपनें में लक्ष्मी माँ को देखना समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक होने के साथ यह लक्ष्मी माँ की कृपा का भी सूचक होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में लक्ष्मी माँ को देखने का मतलब है कि बहुत जल्द ही आपको धन लाभ होने के साथ व्यापार में भी उन्नति होगी सबसे विशेष बात सपनें में लक्ष्मी माँ को देखना इशारा करता है कि आपकी सोई किस्मत जागने वाली है.
4) सपनें में सरस्वती माँ का दर्शन करना :
सपनें में सरस्वती माँ को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह शुभ संकेत की ओर इशारा करने के साथ यह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति, मानसिक शांति, पारिवारिक सुख और बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी का संकेत देती हैं. सपनें में सरस्वती माँ को देखना विधार्थियों और कला – संगीत से जुड़े व्यक्ति के लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) नवरात्रि में सपनें में काली माँ को देखना क्या संकेत देती हैं ?
बीमारी से मुक्ति और दुश्मनों से विजय.
2) नवरात्रि में सपनें में लक्ष्मी माँ को देखना क्या इशारा करता है ?
सोई किस्मत जागने का.
3) नवरात्रि में सपने में दुर्गा माँ को देखना क्या संकेत देता है ?
सकारात्मक बदलाव का.
4) नवरात्रि में सपने में सरस्वती माँ को देखना किसकी बढ़ोतरी का संकेत देती हैं ?
बौद्धिक क्षमता.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.