Sapne Mein | सपनें इंसान के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और हर इंसान को सोते समय सपनें आते हैं. सपनें कभी – कभी इतने अच्छे होते हैं कि अगर नींद टूट जाएं तो पछतावा होने लगता है तो वहीं कभी सपनें इतने डरावने होते हैं कि सपनें देखने वाला मनुष्य डर जाता हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपनें का हमारी वर्तमान जीवन से सबंध होता है क्योंकि सपनें हमारी जीवन में आने वाले भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करती हैं और यह घटनाएं अच्छी और बुरी हो सकती हैं तो अगर आपको सपनें में यह चीजें नजर आ रही हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह सपनें बुरे समय की शुरुआत होने का संकेत देती हैं.
जानते हैं बुरे समय की शुरुआत होने से पहले सपनें कौन सी चीजें दिखाई देती है :
1) सपनें में काले कौवें को देखना (Seeing a black crow in a dream) :
Sapne mein kaale kauve ko dekhana | सपनें में काले कौवें को देखना बहुत अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में काले कौवें को देखने का मतलब है कि किसी की मृत्यु का समाचार मिल सकता है इसके अलावा सपनें में काला कपड़ा या फिर काली वस्तु को देखना भी बहुत अशुभ माना जाता है.
2) सपनें में बिल्ली को लड़ते हुए देखना (Seeing cats fighting in a dream) :
Sapne mein billee ko ladate hue dekhana | सपनें में अगर बिल्ली को लड़ते हुए देखते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में बिल्ली को लड़ते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है और इस तरह के सपनें का मतलब है कि आने वाले समय में आपके साथ कोई अनहोनी होने वाली है इसके साथ ही आपके साथ छल कपट और विश्वासघात होने वाला है.
3) सपनें में बैलगाड़ी को देखना (Seeing a bullock cart in a dream) :
Sapne mein bailagaadee ko dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में बैलगाड़ी को देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि यह सपना आपके जीवन में चल रही उन्नति की गति को धीमा कर सकता है इसके साथ ही आने वाले समय में आपकी असफलता की भी पूर्वाभास कराती हैं.
4) सपनें में काले सांप को रेंगते हुए देखना (Seeing a black snake crawling in a dream) :
Sapne mein kaale saamp ko rengate hue dekhana | सपनें में काले सांप को रेंगते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में काले सांप को रेंगते हुए देखने का मतलब है कि आप आने वाले समय में मुसीबत में फंस सकते हैं.
5) सपनें में अनाज में मिट्टी मिलाते हुए देखना (Seeing mud being added to grains in a dream) :
Sapne mein anaaj mein mittee daalate hue dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में अगर आप अनाज में मिट्टी मिलाते हुए देखते हैं तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करने के साथ भविष्य में होने वाले संकट के प्रति भी आगाह करती हैं.
6) सपनें में काले बादल को देखना (See black cloud in dream) :
See black cloud in dream | सपनें में अगर आप काले बादल को देखते हैं तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में काले बादल को देखने का मतलब है कि आपको आने वाले भविष्य में बाधाएं आने वाली है जिसके कारण से आपकी खुशहाली जीवन बदहाल बन सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में बिल्ली को लड़ते हुए देखने का मतलब क्या है ?
आने वाले समय में कोई अनहोनी होने वाली है.
2) सपनें में बैलगाड़ी को देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
3) सपनें में काले सांप को रेंगते हुए देखने का मतलब क्या होता हैं ?
मुसीबत में फंसने का इशारा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.