Vastu Shastra | हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की बहुत महत्ता होती और वास्तु नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख – समृद्धि भी बनी रहती हैं तो वहीं हिंदू धर्म में माँ लक्ष्मी को धन की कहा जाता हैं जिनकी कृपा होने पर साधक का जीवन धन – धान्य से भर जाता हैं. वास्तु शास्त्र में उन्नति और खुशहाली के लिए बहुत नियमों का जिक्र किया गया है और प्रतिदिन इन नियमों का पालन करने एवं कुछ कामों को करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे जीवन में सुख – शांति और समृद्धि आने के साथ घर में धन की कमी कभी नहीं होती हैं.
वास्तु के अनुसार किन कामों को करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है :
1) घी के दीपक को जलाना :
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर के अलावा घर के मुख्य द्वार पर घी के दीपक को जलाएं मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे कि जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं.
2) तुलसी पौधे का पूजन :
वास्तु के अनुसार नियमित रूप से तुलसी पौधे का पूजन करने के लिए एक लोटा जल अर्पित लेकिन तुलसी पौधे पर जल अर्पित करते समय भगवान विष्णु के मंत्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करते रहें मान्यता है कि इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे कि इनकी कृपा के साथ ही भगवान विष्णु की भी कृपा मिलती हैं.
3) घर के मुख्य द्वार को साफ रखना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखने से माँ लक्ष्मी स्वयं चल कर घर में आती हैं इसलिए हो सकें तो सुबह घर के मुख्य द्वार को धोएं और रंगोली को बनाएं.
4) रात्रि में कपूर से धुआं करना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात्रि में घर के सभी सदस्यों के सोने के पहले कपूर को जलाएं और उसके धुंए को सभी घरों में फैलाएं मान्यता है कि इस काम को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती हैं.
5) तिलक लगाना :
घर में प्रतिदिन पूजा करने के बाद तिलक लगाएं धार्मिक मान्यता है कि इस कार्य को करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे कि जीवन में सुख – शांति का प्रवेश होता हैं.
6) झाडू का सही रखना :
झाडू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है तो ऐसे में घर पर शाम के समय झाडू को नहीं लगाना चाहिए और ना ही झाडू को ऐसे स्थान पर रखें जहां वह किसी को आसानी से नजर नहीं आएं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) तुलसी पौधे में जल अर्पित करते समय किस मन्त्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
2) झाडू को किसका प्रतीक माना जाता रहा ?
माँ लक्ष्मी.
3) किसके धुंए से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होती हैं ?
कपूर
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.