Vastu Shastra | सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता हैं और ऐसा कहा जाता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से जातक को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आती है और साथ ही सुख – समृद्धि की भी प्राप्ति होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की शुभ दिशा में कुछ चीजों को रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होने के साथ ही इनकी कृपा भी मिलती है जिससे कि सभी समस्याएं दूर होने के अलावा धन लाभ के योग बनते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में किन चीजों को रखना चाहिए :
1) झाडू :
धार्मिक मान्यता है कि झाडू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता हैं जिसको घर की सही दिशा में रखना बहुत ही आवश्यक होता हैं और वास्तु शास्त्र के अनुसार झाडू को घर की दक्षिण दिशा में रखना शुभ होता हैं. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की प्रसन्नता मिलने के साथ ही इनका सदैव घर में वास होता है जिससे कि घर में सुख – समृद्धि बनी रहने के साथ ही घर में धन आगमन के नए रास्ते बनते हैं.
2) बेड का सिरहाना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में बेड का सिरहाना होना शुभ माना जाता है इससे शुभ फल की प्राप्ति होती हैं. घर की दक्षिण दिशा में बेड का सिरहाना को रखने से घर में शांति बनी रहने के साथ ही नकारात्मकता दूर होती हैं और सकारात्मकता आती हैं जिससे कि घर में खुशहाली का आगमन होता है.
3) तिजोरी या आलमारी :
घर में तिजोरी या आलमारी को इस तरह से रखें कि इसका पृष्ठ भाग दक्षिण दिशा की ओर रहे और मुख उत्तर दिशा की ओर हो, इस तरह से दक्षिण दिशा में तिजोरी या फिर आलमारी को रखना बहुत शुभ होता हैं क्योंकि इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलती है. मान्यता है कि दक्षिण दिशा में तिजोरी को रखने से वास्तु दोष से मुक्ति मिलने के साथ धन में वृद्धि के योग भी बनते हैं.
4) फीनिक्स चिड़िया की तस्वीर :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में फीनिक्स चिड़िया की तस्वीर को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि फीनिक्स चिड़िया की तस्वीर को घर में लगाने से घर में खुशहाली का आगमन होने के साथ ही धन में वृद्धि भी होती हैं.
5) तुलसी और मनी प्लांट :
वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में तुलसी और मनी प्लांट लगाना चाहिए धार्मिक मान्यता है कि तुलसी का पौधा पूजनीय होने के साथ ही इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है यही कारण है कि तुलसी पौधे और मनी प्लांट से रुका हुआ धन मिलने के साथ ही घर में सुख – शांति और समृद्धि का आगमन होता है जिससे कि घर में धन वृद्धि का योग भी बनता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वास्तु के अनुसार बेड का सिरहाना किस दिशा में होना चाहिए ?
दक्षिण दिशा.
2) झाडू का संबंध किस देवी से होता हैं ?
मां लक्ष्मी.
3) धन में वृद्धि के लिए दक्षिण दिशा में किसकी तस्वीर को लगाना चाहिए ?
फीनिक्स चिड़िया.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


