Vastu Shastra | वास्तु शास्त्र के नियमों का सही तरीके से पालन किया जाएं तो न केवल इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही जीवन में सुख – शांति और समृद्धि भी बनी रहती हैं लेकिन वहीं वास्तु के नियमों का ध्यान नहीं रखा जाए तो नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है जिससे कि घर में अशांति, कलह और मानसिक तनाव बना रहता है. वास्तु में बेडरूम का बहुत विशेष महत्व होता है क्योंकि हर कोई अपने जीवन का बड़ा हिस्सा यहीं आराम और नींद में बीतते हैं तो वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में सोते समय बिस्तर के पास कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह चीजें मानसिक स्वास्थ्य, नींद और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.
जानते हैं सोते समय किन चीजों को बिस्तर के नजदीक नहीं रखना चाहिए :
1) पर्स :
वास्तु के अनुसार सोते समय नजदीक में पर्स या किसी भी तरह की धन संचय की चीजों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और माना जाता है कि इससे खर्चे में वृद्धि होने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा यह नींद को भी प्रभावित करता है इसलिए अगर आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर रहे तो पर्स को बिस्तर से दूर किसी शुभ और सुरक्षित स्थान पर रखें.
2) घड़ी :
वास्तु शास्त्र के नियमानुसार बिस्तर के नजदीक या फिर सिरहाने के पास दीवार घड़ी को लगाना या फिर रखना शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि यह बेडरूम की सकारात्मक ऊर्जा पर प्रभाव डालने के साथ ही यह मानसिक तनाव और बेचैनी को बढ़ता है इसलिए हो सकें तो घड़ी को सोने वाली स्थान से थोड़ा दूर रखें.
3) जूते – चप्पल :
वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते – चप्पल को सोते के समय बिस्तर के नजदीक रखने अशुभ माना जाता है क्योंकि यह न सिर्फ अशुद्धता का प्रतीक होता है बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा और ईश्वरीय शक्ति से दूरी का कारण बनती हैं इसलिए जूते – चप्पल को बेडरूम में कभी नहीं रखें इसे हमेशा बाहर ही उतारें.
4) किताबें या डायरी :
रात्रि में सोने से पहले किताबें पढ़कर उसे बिस्तर पर रखना या फिर डायरी लिखना और उसे भी बिस्तर पर रखना वास्तु में शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि किताबों में मां सरस्वती का वास माना जाता है और इसे बिस्तर पर रखना उनका अनादर और अपवित्रता माना जाता हैं, विशेषकर विद्यार्थी वर्ग को खास तौर पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इससे एकाग्रता में कमी आने के साथ ही बाधा या फिर मानसिक अस्थिरता आ सकती हैं इसलिए इन्हें सोने से पहले उचित स्थान पर रखें.
5) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण :
सोते समय मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बिस्तर पर या फिर नजदीक नहीं रखना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार यह नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. माना जाता है कि इन उपकरणों से निकलने वाला रेडियशन यानि कि विद्युत तरंगे हमारे मानसिक स्वास्थ्य और नींद की गुणवत्ता पर असर डालती है इसलिए सोने से पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बिस्तर से दूर रखें.
उम्मीद है कि आपको वास्तु टिप्स से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु टिप्स से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किताबों में किस देवी का वास माना जाता है ?
देवी सरस्वती.
2) सोते समय बिस्तर के नजदीक किन चीजों को नहीं रखना चाहिए ?
पर्स, घड़ी, जूते – चप्पल, किताबें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


