Vastu | तुलसी के नीचे शाम को घी के दीपक जलाना एक बहुत पावन और प्रभावशाली आध्यात्मिक कार्य है जिसका जिक्र न सिर्फ पुराणों में बल्कि ज्योतिष शास्त्र के साथ – साथ वास्तु शास्त्र में भी मिलता है. यह न केवल धार्मिक दृष्टि से पूज्यनीय हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति और पारिवारिक सुख के लिए बहुत प्रभावशाली माना जाता हैं. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय माना जाता है इसलिए तुलसी के नीचे शाम को स्वच्छता और पवित्रता के साथ घी के दीपक को जलाने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा और आशीर्वाद मिलता है जिससे कि घर में खुशियों का आगमन होने के साथ घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होता हैं.
वास्तु के अनुसार तुलसी के नीचे घी के दीपक जलाने के चमत्कारी फायदे :
1) नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलना :
वास्तु के अनुसार तुलसी के नीचे घी का दीपक को जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है क्योंकि तुलसी अपने आप में एक शक्तिशाली ऊर्जा का स्त्रोत मानी जाती है और इसके नीचे दीपक को जलाने से दीपक की लौ वातावरण में स्थित दुष्ट शक्तियों, नज़र दोष और मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को शांति में बदल देती है जिससे कि घर के भीतर एक सात्विक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाता है जो मानसिक तनाव, अनिद्रा और क्लेश से छुटकारा दिलाता हैं.
2) वास्तु दोषों को दूर करना :
अगर घर में वास्तु दोष हो तो जैसे कि ब्रह्मस्थान में रुकावट, अग्निकोण में भारी वस्तुएं या फिर दक्षिणमुखी प्रवेश द्वार तो तुलसी के नीचे घी के दीपक को नियमित रूप से अवश्य जलाएं मान्यता है कि ऐसा करने से इन दोषों का प्रभाव कम होने लगता है जिससे कि घर में स्थिरता आने के साथ ही रिश्तों में तनाव कम होता है और घर का हर एक सदस्य शांत, सौम्य और धार्मिक प्रवृत्ति वाला बनता है.
3) भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय माना जाता है और ऐसे में तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं जिससे कि घर में समृद्धि,धन वैभव में वृद्धि होने के साथ ही दरिद्रता का भी नाश होता हैं.
4) पितृ दोष, शनि दोष और ग्रह दोष से मुक्ति पाना :
अगर घर में पितृ दोष, शनि दोष जैसे कि शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप हो या फिर राहु – केतु जैसे ग्रह दोष हो तो तुलसी के नीचे दीपक को जलाकर इनके असर को कम किया जा सकता है, विशेषकर शनिवार के दिन सरसों तेल का दीपक को जलाकर और शनि मंत्र का जप करने से शनिदेव की प्रसन्नता को प्राप्त करने के साथ ही इनकी अशुभता भी शांत होती हैं. तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाने से यह राहु – केतु की काली ऊर्जा को संतुलित करने के साथ ही पितृ दोष और कालसर्प दोषों से भी मुक्ति दिलाता हैं.
5) धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलना :
वास्तु के अनुसार अगर घर में रहने वाले सदस्य धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो नियमित रूप से तुलसी के नीचे घी के दीपक को जलाना चाहिए मान्यता है कि इससे घर और जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं, दरिद्रता और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलने के साथ ही घर का वातावरण पवित्र शांत होता हैं.
6) मानसिक तनाव से छुटकारा मिलना :
तुलसी के नीचे जलते दीपक की शांत लौ और तुलसी के करीब बैठकर मन की चंचलता को शांत किया जा सकता है विशेषकर दीपक को जलाने समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या फिर ॐ तुलस्यै नमः मंत्र का जाप करने से दिनभर की थकान, मानसिक तनाव और क्रोध से छुटकारा मिलता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) तुलसी का पौधा किस भगवान को अतिप्रिय है ?
भगवान विष्णु.
2) तुलसी के नीचे दीपक जलाने से किन – किन दोषों से मुक्ति मिलती है ?
पितृ दोष, ग्रह दोष और कालसर्प दोष.
3) तुलसी के नीचे दीपक जलाते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या ॐ तुलस्यै नमः
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.