Vastu Tips | हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाएं रखने में सहायक होता है. वास्तु शास्त्र के नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करने से जीवन में खुशहाली आने के साथ ही घर में उन्नति भी होती हैं और ऐसे ही वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर से संबंधित कुछ नियमों को बताने के साथ यह भी बताया गया है कि घर के मंदिर में कुछ चीजों का होना भी आवश्यक होता है क्योंकि इन पवित्र चीजों को रखने से घर के मंदिर में स्थापित देवी – देवता बहुत प्रसन्न होते है जिससे कि घर में धन का आगमन होने के अलावा घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती हैं.
घर के मंदिर में किन चीजों को रखना शुभ होता हैं :
1) चंदन की लकड़ी :
हिंदू धर्म में पूजा पाठ, हवन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है विशेषकर भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में इसका प्रयोग अवश्य किया जाता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर चंदन की लकड़ी को अवश्य रखना चाहिए क्योंकि इसकी सुगंध घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होने के साथ ही यह मन में आ रहें नकारात्मक विचारों को भी दूर करने के अलावा गुस्से को भी शांत करने में मददगार होता हैं.
2) मंगल कलश :
वास्तु शास्त्र के नियमानुसार घर के मंदिर में मंगल कलश को रखना बहुत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि घर के मंदिर में मंगल कलश को रखने से घर में सुख – समृद्धि का वास बने रहने के साथ साधक पर आने वाले सभी संकट दूर होने के साथ ही माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है जिससे उनके जीवन में कभी भी किसी भी तरह की धन संबंधी समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ता हैं.
3) शंख :
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में शंख को रखना आवश्यक होता हैं मान्यता है कि जिस घर में शंख होता है उस घर में सब कुछ मंगल ही मंगल होता है क्योंकि वहां साक्षात धन की देवी माता लक्ष्मी का वास होता है इसके अलावा शंख को चंद्र और सूर्य देव के समान देव स्वरूप माना जाता हैं.
4) तुलसी पत्ता :
हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र पौधा माना जाता है और भगवान विष्णु और लड्डू गोपाल की पूजा में मुख्य रूप से तुलसी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता हैं. मान्यता है कि घर के मंदिर में तुलसी पत्ता को रखना बहुत शुभ माना जाता है और इसे रखने से मंदिर की पवित्रता में बढ़ोतरी होती हैं.
5) शालिग्राम शिला :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में शालिग्राम शिला रखने से शुभता आती हैं.शालिग्राम शिला भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है धार्मिक मान्यता है कि घर के मंदिर में शालिग्राम शिला को रखने से घर में सुख – समृद्धि बनी रहती हैं.
6) दीपक जलाएं :
हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठानों में दीपक को अवश्य जलाया जाता है क्योंकि यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं मान्यता है कि मिट्टी का दीपक पंचतत्व जैसे कि मिट्टी, जल, वायु, आकाश और अग्नि से बना हुआ होता हैं.
7) गंगाजल :
हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत ही पवित्र माना गया है मान्यता है कि घर के मंदिर में गंगाजल को रखने से साधक और उसके परिवार के सदस्यों पर देवी – देवताओं की कृपा बने रहने के साथ आशीर्वाद भी बना रहता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शालिग्राम शिला को किसका स्वरूप माना जाता हैं ?
भगवान विष्णु.
2) शंख में किसका वास माना जाता हैं ?
लक्ष्मी माता.
3) मिट्टी का दीपक किस – किसबना हुआ होता है ?
मिट्टी, जल, वायु, आकाश और अग्नि.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.