Vidur Niti | हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है एक ऐसी व्यक्तित्व जिससे हर कोई प्रभावित हो सकें. विदुर नीति के अनुसार एक आदर्श व्यक्ति वह होता है जो अपने व्यवहार, वाणी, संयम और सच के रास्तों पर चलता है और ऐसे लोग को न सिर्फ समाज में सम्मान पाता है बल्कि वह अपने जीवन में सफलता और शांति को भी प्राप्त करते हैं. विदुर नीति के एक श्लोक में उल्लेख किया गया है कि सफल और आदर्श मनुष्य में कौन से गुण होना चाहिए जिसके कारण वह सभी के प्रिय होने के साथ ही वह समाज में सम्मान भी पाता है और ऐसे व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है.
विदुर नीति के अनुसार इन गुणों वाले व्यक्ति बनते हैं सबके प्रिय :
1) इच्छाओं के वश में न रहने वाला व्यक्ति :
विदुर नीति कहती है कि जो मनुष्य अपनी इच्छाओं या मोह के वश में रहता हैं वह निर्णय लेने की क्षमता को खो देता है और एक आदर्श व्यक्ति को अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए.
2) सुख – दु:ख में संतुलन बनाए रखना वाला व्यक्ति :
विदुर नीति के अनुसार जो मनुष्य अपनी खुशी में अहंकार नहीं करता और ना ही दुःख में निराश होता हैं वहीं मनुष्य मानसिक रूप से मजबूत कहलाता हैं और यही स्थिरता वाला गुण उसे मुश्किल को पार करने में सहायता करता हैं.
3) मधुर बोलने वाला व्यक्ति :
विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति सबके साथ मधुर और सम्मानजनक शब्दों में बातें किया करता हैं वह हर जगह सबका प्रिय बन जाता हैं क्योंकि कठोर बोलने वाला व्यक्ति के वचन रिश्ते को तोड़ता है तो वहीं मधुर वाणी रिश्तों को जोड़ता हैं. व्यक्ति की वाणी में इतनी सहजता होनी चाहिए कि उसमें सम्मान झलकें.
4) सत्यनिष्ठ और कर्मयोगी व्यक्ति :
विदुर नीति कहती है कि जो व्यक्ति सच्चाई और कर्म में विश्वास रखता है वह कभी असफल नहीं होता हैं क्योंकि जो व्यक्ति अपने कर्म से समाज में आदर्श स्थापित करता हैं वह अपने आप लोगों की नज़रों में ऊपर उठता हैं.
5) क्रोध पर काबू रखने वाला व्यक्ति :
विदुर नीति कहती है कि क्रोध से मनुष्य की बुद्धि का नाश होता हैं जिससे कि मनुष्य गलत निर्णय ले लेता हैं और सफल व्यक्ति वही है जो विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहता हैं वह कभी भी अपना धैर्य नहीं खोता.
उम्मीद है कि आपको विदुर नीति से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही विदुर नीति से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) विदुर नीति किसके द्वारा बताया गया है ?
महात्मा विदुर.
2) महात्मा विदुर कौन थे ?
धृतराष्ट्र और पांडव के सौतेले भाई.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


