Vidur Niti | हिंदू महाकाव्य ग्रंथ महाभारत महात्मा विदुर एक ऐसे पात्र थे जिनका नाम ज्ञानी, धर्मात्मा और नीति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. कहा जाता है कि महात्मा विदुर को केवल युद्ध कौशल से नहीं बल्कि उनके नीतियों और ज्ञान से जाने जाते है और उनकी नीतियों का संग्रह आज वर्तमान समय में विदुर नीति से प्रसिद्ध हैं जिनमें धर्म, राजनीति और जीवन से जुड़े ऐसे कई उपदेश उल्लेख हैं जो लोगों को सही दिशा दिखाने का कार्य करती हैं और ऐसे में विदुर नीति में बतलाया है कि व्यक्ति को अपने जीवन में किन लोगों से राय लेनी चाहिए और किनसे राय नहीं लेनी चाहिए क्योंकि गलत इंसान से राय लेने पर नुकसान हो सकता हैं और बना बनाया कार्य बिगड़ भी सकता हैं.
विदुर नीति के अनुसार जानें किन लोगों से राय लेना नुकसानदायक हो सकता हैं :
1) टालमटोल करने वाला व्यक्ति :
विदुर नीति कहती है कि जो व्यक्ति हर कार्य को विलंब से करते हैं उनसे राय लेना नुकसानदायक है क्योंकि ऐसे व्यक्ति राय लेने में देरी करते हैं जिसके कारण से सही समय पर कदम नहीं उठा पाते और काम बिगड़ जाता हैं.
2) झूठी तारीफ करने वाला व्यक्ति :
विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति केवल खुशामद या झूठी प्रशंसा किया करते हैं उनसे कोई भी गुप्त या महत्वपूर्ण राय नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति सच्चाई छिपाते हैं और उनके बताएं गए रास्ते पर चलकर व्यक्ति गलत राह में जा सकता हैं.
3) कम बुद्धि वाला व्यक्ति :
विदुर नीति कहती है कि कम बुद्धि या फिर कम ज्ञान वाला मनुष्य से कभी भी गुप्त राय नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति परिस्थिति को समझ नहीं पाता और उनका सलाह लेना उलझन या फिर परेशानी में फंसा सकता हैं.
4) जल्दबाजी वाला व्यक्ति :
विदुर नीति कहती है कि जल्दबाजी करने वाला व्यक्ति कभी भी सोच समझकर बात नहीं करता और ऐसे व्यक्ति बिना परिणाम पर सोचे विचार किए फैसला लेता है जिससे कि कार्य बिगड़ सकता हैं.
उम्मीद है कि आपको विदुर नीति से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही विदुर नीति से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) महात्मा विदुर किसी महाकाव्य के पात्र हैं ?
महाभारत ग्रंथ.
2) महात्मा विदुर किनके सौतेले भाई हैं ?
धृतराष्ट्र और पांडव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


