Chandi Ke Upay | धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव के नेत्रों से चांदी उत्पन्न हुई हैं यही कारण है कि हिन्दू धर्म में चांदी को बहुत ही शुभ धातु माना जाता है मान्यता है कि जिस घर में चांदी के गहने, सिक्के, मूर्तियां और बर्तन रहते हैं उस घर में सुख, वैभव और संपन्नता हमेशा मौजूद रहती हैं. कहा जाता हैं कि चांदी जितनी शुद्ध होगी उसका फायदा भी उतना ज्यादा होगा कभी भी सोने के अलावा चांदी में किसी ओर धातु की मिलावट नही होनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र माना जाता है कि चांदी (Silver for home remedies) का संबंध चंद्रमा और शुक्र से है और इसके अलावा इसके कई फायदे भी है.चांदी के कुछ उपायों को अपनाकर हर कोई अपनी किस्मत चमका सकते हैं.
Chandi Ke Upay | आइए जानते हैं उन उपायों जिनको आजमाकर किस्मत को चमका सकते हैं :
1) सुख – शांति और समृद्धि के लिए उपाय :
अगर जीवन मे सुख शांति और समृद्धि लाना हो तो गुरुवार के दिन चांदी का सामान घर लेकर आएं या फिर इस दिन में चांदी को धारण करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से अच्छे नतीजे देखने को मिलते हैं.
2) धन प्राप्ति के उपाय :
मान्यता है कि अशुभ चन्द्रमा का प्रभाव कम करने के लिए कनिष्ठा उंगली में शुद्ध चांदी को धारण करना चाहिए क्योंकि इससे अशुभ चंद्रमा शुभ प्रभाव देना शुरू होने के साथ मन का संतुलन बहुत अच्छा होने पर धन की प्राप्ति होती हैं.
3) बिगड़ते काम बनने के लिए उपाय :
माना जाता है कि चांदी राहु के प्रकोप को कम करती हैं अगर आपके बनते काम बिगड़ रहे हो तो एक चांदी का सिक्का आप अपने पास रख लें इस उपाय को करने से जल्द ही बहुत लाभ होने लगेगा.
4) बार बार बीमार होने से छुटकारा पाने के उपाय :
अगर आप बार बार बीमार होते हैं तो चन्द्रमा के मंत्रों से अभिमंत्रित करके शुद्ध चांदी का कड़ा धारण कर लें माना जाता हैं कि इस उपाय से वात पित्त और कफ नियंत्रित होता हैं जिससे शरीर स्वस्थ रहने से जल्दी जल्दी बीमार नही पड़ते हैं.
5) बुरे सपने नहीं आने के उपाय :
अगर आपको अक्सर बुरे सपने आते है तो आप अपने पलंग के चारों कोनों में चांदी (Silver Remedies) की कील ठुकवा ले मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे.
6) मन को एकाग्रचित्त रखने के उपाय :
माना जाता है कि शुद्ध चांदी की चेन को गंगाजल से शुद्ध करके गले में धारण करने से वाणी शुद्ध होने के साथ ही हार्मोन्स संतुलित हो जाता है इससे वाणी और मन एकाग्रचित्त रहता है.
7) गुस्सा कम करने के उपाय :
अगर किसी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो उसको अपने हाथों में चांदी के ढांचे में जड़े मोती की अंगूठी पहन लेना चाहिए इस उपाय को करने से गुस्सा कम आएगा साथ ही मन भी शांत रहेगा.
8) आर्थिक स्थिति सुधारने के उपाय :
अगर आपके पास हमेशा धन की कमी रहती हो धन नहीं टिकता हैं तो आप अपने पर्स में एक चांदी का सिक्का हमेशा अवश्य रख लें कहा जाता है कि इस उपाय को आजमाने से आपके पास धन ठहरने लगेगा.
Chandi Ke Upay |आइए अब जानते हैं कि चांदी का प्रभाव शरीर पर कैसे पड़ता है :
चांदी शरीर के जल तत्व और कफ को नियंत्रित करता है मान्यता है कि चांदी के चम्मच से शहद खाने से शरीर विषमुक्त होता है तो वहीं चांदी के ग्लास में पानी पाने से सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा मिलती हैं कहा जाता है कि चांदी के प्रयोग से शरीर में जमा विष निकलता है जिससे त्वचा कांतिवान बनता है. चांदी के प्रयोग से दिमाग तेज होता है मान्यता है कि चांदी से शुक्र मजबूत होने के साथ ही चंद्रमा की समस्याएं भी दूर होती हैं इसलिए जिन लोगों को भावनात्मक परेशानियां अधिक रहती हो तो उसे चांदी का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए.
धार्मिक मान्यता है कि चंद्रमा मन का कारक होता और चांदी चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करती हैं और ऐसे में चांदी (Silver Remedies) को अपने पास रखना या फिर इसको धारण करने से मन को शांति मिलने के साथ कमजोर चंद्रमा बलवान होता हैं.
उम्मीद है कि आपको चांदी के उपायों से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
चांदी किस भगवान के नेत्रों से उत्पन्न हुई हैं ?
भगवान शिव.
चांदी किसका प्रतिनिधित्व करती है ?
चंद्रमा.
सुख शांति और समृद्धि के लिए किस दिन घर में चांदी का सामान लाना चाहिए ?
गुरुवार
चांदी किसके प्रकोप को कम करती हैं ?
राहु
चांदी का संबंध किस ग्रह से है ?
शुक्र ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.