Vastu Tips for Money | हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की ऊर्जा का विशेष महत्व होता हैं और वास्तु शास्त्र सकारात्मक के साथ नकारात्मक ऊर्जा पर भी आधारित होता हैं. वास्तु के अनुसार कुछ नियमों का पालन करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख – समृद्धि का आगमन होता है लेकिन घर में कुछ छोटी – छोटी गलतियों के कारण से घर में वास्तु दोष पैदा हो जाती है जिसके कारण से मां लक्ष्मी नाराज हो जाने से आय कम और खर्च बढ़ने लगता हैं जिससे कि आर्थिक तंगी का सामना करने के साथ ही कर्ज की समस्या भी बनने लगती हैं तो वहीं कर्ज से मुक्ति के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपायों को बताएं गए हैं जिनको अपनाकर कर्ज से और आर्थिक तंगी से मुक्ति पाया जा सकता है.
वास्तु के उपाय जिससे मिले कर्ज से मुक्ति और बने धन लाभ के योग :
1) शीशा की दिशा :
घर में गलत दिशा में शीशा का लगना वास्तु दोष पैदा करता है जिससे कि कर्ज जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा उत्तर – पूर्व दिशा में लगवाना चाहिए ओर इसके साथ ही शीशा के रंग का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शीशा का रंग लाल, मैरून या फिर सिंदूरी नहीं होना चाहिए.
2) कर्ज की किस्त मंगलवार को चुकाएं :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्ज की पहली किस्त मंगलवार को चुकाना चाहिए मान्यता है कि इससे कर्ज जल्द ही उतर जाता है इसके साथ ही मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमानजी को गुड़ – चने का भोग लगाएं, माना जाता है कि इस उपाय को करने से भी कर्ज से मुक्ति पाया जा सकता है.
3) तुलसी को जल चढ़ाना :
तुलसी पौधे को हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि तुलसी पौधे में नियमित रूप से जल को चढ़ाने से घर में धन वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत बनती हैं लेकिन तुलसी पौधे में भूलकर भी रविवार और एकादशी तिथि में जल नहीं चढ़ाएं.
4) धन रखने की सही दिशा :
वास्तु के अनुसार धन रखने का दिशा या फिर तिजोरी को उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा धन और कुबेर की दिशा कहलाती है मान्यता है कि इस दिशा में धन को रखने से कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ ही धन लाभ भी होता हैं.
5) शौचालय की सही दिशा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का शौचालय दक्षिण – पश्चिम दिशा में बनवाने से घर में वास्तु दोष पैदा होता हैं जिससे कि आर्थिक तंगी की स्थिति होने से घर के सदस्यों को कर्ज का सामना करना पड़ता है इसलिए भूलकर भी इस दिशा में शौचालय नहीं बनवाना चाहिए.
6) नल से पानी का टपकना :
घर में नल से पानी टपकते रहने से घर में वास्तु दोष की स्थिति उत्पन्न होती हैं जिससे कि धन की हानि होने से कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु टिप्स से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु टिप्स से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


