Sawan | सावन माह पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित है और इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व भी होता हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन में विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करने से सुख – समृद्धि में बढ़ोतरी होने के साथ बिगड़े कार्य भी पूरे होते हैं लेकिन अगर सावन के माह में भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर कुछ चीजों को अवश्य अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है कि इन चीजों को शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव की कृपा मिलती है जिससे कि जीवन में खुशियों का आगमन होता हैं.
सावन मास में शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करना चाहिए :
1) केसर :
भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन माह में पूजा के समय शिवलिंग पर केसर को अर्पित करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव का लाल केसर से तिलक करने से साधक के मांगलिक दोष दूर होने के साथ उसके जीवन में मान – सम्मान में वृद्धि होती है और सभी प्रकार के सुख की भी प्राप्ति होती हैं.
2) इत्र :
सावन माह में शिवलिंग पर जल में इत्र मिलाकर इससे अभिषेक करने से जातक को रोगों से मुक्ति मिलने के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं. मान्यता है कि शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से मन की शुद्धि होने के साथ ही तामसी प्रवृत्ति से छुटकारा मिलता हैं.
3) गन्ने का रस :
सावन माह में भगवान शिव की पूजा के दौरान गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करने से साधक की धन संबंधी समस्याओं दूर होती है. मान्यता है कि गन्ने के रस को शिवलिंग पर अर्पित करने से दरिद्रता से मुक्ति मिलने के साथ धन लाभ के योग भी बनते हैं.
4) शक्कर (चीनी) :
सावन माह में शिवलिंग पर शक्कर (चीनी) को अर्पित करना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है जिससे कि घर में कभी भी यश, वैभव और ऐश्वर्य के साधनों में कमी नहीं होती हैं.
5) दूध, दही और शहद :
शिवलिंग पर दूध, दही और शहद को अर्पित करने से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होने के साथ बिगड़े काम पूरे होने के अलावा सभी मनोकामनाएं भी पूरे होते हैं धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद को अर्पित करने से वाणी में मधुरता आने के अलावा दिल में परोपकारी की भावना आती हैं.
6) देशी घी :
शिवलिंग पर देशी घी को अर्पित करने के अलावा घी से अभिषेक करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होने के साथ जातक बलवान भी बनता है.
उम्मीद है कि आपको सावन माह के पूजन से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) केसर को शिवलिंग पर अर्पित करने से किस दोष से मुक्ति मिलती हैं ?
मांगलिक दोष.
2) धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए ?
गन्ने का रस.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.