Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज एक हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु है जो कि कई सालों से श्रीमद्भागवत कथा, श्री रामकथा, देवी भागवत और शिवमहापुराण कथा का प्रवचन देते आ रहें हैं जिसको देश की हर राज्य में पसंद की जाती हैं और इनकी कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर – दूर दूसरे प्रान्त से भी आते हैं. इनके भजन और प्रवचन सुनकर आत्मा अंदर से आत्मविभोर हो जाया करती हैं और अपनी हर कथा में देवकीनन्दन ठाकुरजी लोगों को सनातन धर्म के प्रति जुड़ें रहने पर जोर दिया करते हैं.
आपको बता दें कि हर साल सावन के पवित्र माह में पूज्य महाराज देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य में लाखों की संख्या में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ शिव महापुराण कथा का प्रवचन ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम वृंदावन में किया जाता हैं जिसमें दूर – दूर से श्रद्धालुओं का जनसैलाब आकर इस आयोजन में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बनाते हैं.
जानते हैं पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी की कथा के बारे में विस्तार से :
परम पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव महापुराण की कथा का भव्य आयोजन विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में 11 जुलाई से 19 जुलाई 2025 को ” ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा जिसमें पार्थिव शिवलिंग का निर्माण सुबह 07 बजे से शुरू होगा और सुबह 11 बजे से रुद्राभिषेक होने के अलावा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे के बीच किया जाएगा.
कथा | श्रीमद्भागवत कथा |
कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
कथा की तिथि | 11 जुलाई से 19 जुलाई 2025 |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे |
कथा का स्थान | जू मंदिर, शांति सेवा धाम वृंदावन (उत्तरप्रदेश) में |
जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे जाएं :
इस भव्य और दिव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आपको ठाकुर श्री प्रियाकांत जु मंदिर वृंदावन ( उत्तर प्रदेश ) आने के लिए वृंदावन आना होगा जहां से कथा स्थल की दूरी मात्र 03 km है अगर आप मथुरा से आ रहें है तो कथा स्थल की दूरी 15 km है तो वहीं दिल्ली से कथा स्थल की दूरी 162 km है.
तो चलिए हम सभी इस भव्य आयोजन में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य और सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए जिससे कि उन्हें भी इस आयोजन के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस आयोजन में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सके और ऐसे ही सनातन समाचार जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.