Pandit Pradeep Mishra : श्री सतुआ बाबा सेवा शिविर खाक चौक माघ मेला प्रयागराज (Prayagraj) में दो दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले) के मुखारविंद से किया गया. जिनके मुख्य आयोजक स्वामी संतोष दास सतुआ बाबा रहें. इस शिव चर्चा का दो दिवसीय यानि कि 12 फरवरी 2024 और 13 फरवरी 2024 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक किया गया जिसको सुनने के लिए प्रयागराज के अलावा और भी स्थानों से श्रद्धालु आएं थे.
दो दिवसीय शिव चर्चा के दूसरे दिन रात्रि से लगातार बारिश होने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या कम नही हुई बल्कि बढ़ती ही गई जबकि यह कथा खुले में हो रहा था किसी तरह की पंडाल की व्यवस्था नही थी लेकिन श्रद्धालु बारिश से खुदको बचते हुए शिव चर्चा को सुनने के लिए डटे रहे इस विश्वास में की जीवन की विकट से विकट परिस्थितियों में भगवान शिव उनकी सहायता अवश्य करेंगे क्योंकि पंडित प्रदीप जी मिश्रा इस मूलमंत्र को हमेशा याद दिलवाते है “बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है”
माँ गंगा के तट पर हुए इस शिव चर्चा में बारिश होने के बावजूद श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई. शिव चर्चा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कई भक्तिजनों के पत्रों को पढ़ा जो शिव भक्त उन्हें लिखा और कई भक्तों को पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने व्यासपीठ पर बुलाकर बेलपत्र प्रदान किया.
पीपा पुल नम्बर 1 और पीपा पुल नम्बर 2 के बीच में माँ गंगा के किनारे निकट श्री सतुआ बाबा सेवा शिविर, खाकचौक माघ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय शिव चर्चा प्रथम दिवस की कथा में पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले ने भक्तों को भगवान शिव के प्रति विश्वास बनाये रखने के साथ ही बताया कि मनुष्य के पूर्व में किया पुण्य या माता पिता का किया गया कोई पुण्य जैसे कोई बच्चा अपने गुलक भरने के बाद उसको फोड़ता है तो कोई बड़ा गिफ्ट लेकर आता है वैसे की जब हमारे पुण्य की गुलक भराती है 21600 स्वास में से न जाने कितनी व्यर्थ जा रही हैं और न जाने कितनी स्वास परमात्मा के भजन में जा रही हैं और जो स्वास परमात्मा के भजन में जा रही हैं और जो भराती है तब पुण्य की गुलक भरती तब जीवन में एक बार किसी शिव महापुराण कथा में पहुंचने का मौका मिलता है.
पढ़े >> पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा 14 फरवरी 2024 से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में.
पंडित प्रदीप मिश्रा जी (Sehore Wale Pandit ji) का अगला शिव महापुराण कथा कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक होगा. कुशीनगर रामाभार स्तूप के निकट कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा हर दिन 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. यह कथा श्रीनाथ जी मंदिर ट्रस्ट कसया के द्वारा करवाई जा रही हैं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
2024 में प्रयागराज में श्री शिव चर्चा कहां पर हुई
पीपा पुल नम्बर 1 और पीपा पुल नम्बर 2 के बीच में माँ गंगा के किनारे
प्रयागराज में हुए श्री शिव चर्चा के कथावाचक कौन है
पंडित प्रदीप मिश्रा जी
प्रयागराज श्री शिव चर्चा 2024 के अयोजक कौन हैं
स्वामी संतोष दास सतुआ बाबा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.