Pitra Paksha | हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता हैं क्योंकि इन पितृ पक्ष के दिनों में श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार इस समय पितर यमलोक से धरती पर आते हैं और श्राद्ध, तर्पण एवं पिंडदान जैसे कर्म करके इनको प्रसन्न किया जाता हैं जिससे कि पितर प्रसन्न होकर अपने संतान को सुख – समृद्धि और आशीर्वाद दिया करते हैं. पितृ पक्ष में तिथियों के अनुसार पितरों का श्राद्ध करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं और इस अवधि में श्राद्ध एवं तर्पण के अलावा कुछ चीजों का दान करना बहुत ही शुभ फलदायक होता है. कहा जाता हैं कि पितृ पक्ष में कुछ चीजों का दान करने से पितृ दोष (Pitra Dosh) से मुक्ति मिलने के साथ पितरों का आशिर्वाद व कृपा भी मिलती है जिससे कि जीवन में सुख – समृद्धि और खुशहाली आती हैं.
पितृ दोष से मुक्ति के लिए किन चीजों का करना चाहिए दान पितृ पक्ष में –
1) काला तिल का दान :
पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण कर्म में काले तिल का उपयोग बहुत ही आवश्यक होता है. माना जाता है कि जल में तिल को मिलाकर तर्पण करने और श्राद्ध में काले तिल का दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही इसका दान संकट और विपदाओं से बचाने के साथ ही कुंडली के बुरे ग्रहों के प्रभाव से मुक्ति भी मिलती हैं.
2) भूमि का दान :
हिंदू धर्म में भूमि दान को महादान माना जाता है और पितृ पक्ष में भूमि को दान करना बहुत ही शुभ माना गया है धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के समय भूमि को दान करने से पापों से छुटकारा मिलने के साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती हैं इसलिए अपने अपनी सामर्थ्य के अनुरूप पितृ पक्ष में भूमि का दान कर सकते हैं.
3) पान का दान :
पान को धन की देवी माँ लक्ष्मी का प्रतीक कहा जाता हैं. धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष में किसी गरीब या फिर किसी ब्राह्मण को पान का दान करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नही होने के साथ ही घर में धन, ऐश्वर्य और समृद्धि में वृद्धि होती है जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं.
4) सफेद चावल :
पितृ पक्ष में सफेद चावल को दान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं जिससे कि घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होने के साथ यह करोबार में उन्नति लाता है इसलिए पितृ पक्ष के दौरान सफेद चावल का दान करना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि पितृ पक्ष की अवधि में सफेद चावल चांदी के समान होता हैं.
5) गुड़ का दान :
पितृ पक्ष में गुड़ का दान करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष में गुड़ का दान करने से परिवार में सुख – समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता हैं.
6) गाय का दान :
सनातन धर्म में गाय का दान सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. धार्मिक मान्यतानुसार पितृ पक्ष में गाय का दान करने से जीवन में सुख – समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ पितरों को भगवान विष्णु के के चरणों में स्थान मिलने के अलावा कार्यों की विध्न – बाधाएं भी दूर होती हैं. अगर गाय का दान संभव नहीं हो सकता तो गौसेवा के लिए योगदान या फिर गौ आहार का दान करें.
7) दही – चूड़ा (पोहा) का दान :
पितृ पक्ष में श्राद्ध के भोजन में दही – चूड़ा का विशेष महत्व होता हैं. माना जाता है कि पितृ पक्ष में किसी ब्राह्मण को प्रेमपूर्वक दही – चूड़ा का भोजन करवाने से पितरों की आत्मा को तृप्ति मिलने के साथ घर में शांति भी बनी रहती हैं तो वही दही का दान करने से संतान सुख और पारिवारिक कलह से छुटकारा भी दिलाता है.
उम्मीद है कि आपको पितृ पक्ष से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सफेद चावल किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
चांदी.
2) पितृ पक्ष में किसको जल में मिलाकर श्राद्ध व तर्पण किये जाते हैं ?
काला तिल.
3) पान किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
माँ लक्ष्मी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.