Diwali | हिंदू धर्म में दीवाली का त्यौहार सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक हैं और यह त्यौहार दान और उदारता की भावना को बढ़ाने का प्रेरणा भी देती है. दीवाली के दिन जहां हर कोई अपने रिश्तेदार और प्रियजनों को तोहफे और मिठाईयां देकर प्रेमभाव को बढ़ाते हैं तो वहीं कुछ लोग कई चीजें को दान करते हैं जो कि बहुत शुभ और लाभदायक होती हैं लेकिन दीवाली के दिन दान करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति और दान देने वाले ज़रूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखना चाहिए. हिंदू धर्म में दान का बहुत विशेष महत्व होता है किंतु कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको भूलकर भी दीवाली के दिन दान नहीं (Don’t donate) करना चाहिए मान्यता है कि इससे माँ लक्ष्मी रूठ सकती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं.
Diwali | दीवाली के दिन किन चीजों को दान नहीं करना चाहिए :
1) टूटी – फूटी वस्तुएं :
दीवाली के दिन टूटी हुई वस्तुओं को भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए मान्यता है कि टूटी – फूटी वस्तुएं असफलता और दुर्भाग्य को आकर्षित करती हैं इसलिए दीवाली के दिन इनका दान नहीं करना चाहिए.
2) नमक :
दीवाली के दिन भूलकर भी नमक का दान नहीं करना चाहिए मान्यता है कि दिवाली के दिन नमक का दान करने से रिश्तों में दरार उत्पन्न होती है.
3) काले रंग की वस्तुएं :
दीवाली के दिन काले रंग की वस्तुएं को भूलकर भी दान नहीं करनी चाहिए मान्यता है कि इससे जीवन में नकारात्मकता और दुर्भाग्य आती है इसके अलावा दीवाली के दिन काले रंग के कपड़े को पहनने से बचना चाहिए.
4) तेल और घी :
दीवाली के दिन तेल और घी के अलावा अग्नि को बढ़ाने वाली चीजों का भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए धार्मिक मान्यता है कि इनका दान करना अशुभ फल देती हैं.
5) लोहे की वस्तुएं :
दिवाली के दिन लोहे से बनी चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए यहां तक कि कोई लोहे से बनी चीजें का उपहार भी नहीं देना चाहिए मान्यता है कि लोहे की वस्तुएं को दान या फिर उपहार में देने से दुर्भाग्य और विपत्ति का सामना करना पड़ता हैं.
6) पुराने वस्त्र :
पुराने और फटे हुए वस्त्र को भूलकर भी दीवाली के दिन दान नहीं करना चाहिए क्योंकि केवल यह व्यक्तित्व को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि यह दरिद्रता और धन की कमी को बढ़ावा करती हैं इसलिए अगर वस्त्र को दान करना चाह रहे हैं तो वह साफ और पहनने लायक या फिर नए हो.
7) खाने की वस्तुएं :
दीवाली पर मिठाई और अन्य खाने की वस्तुएं को दान किया जाता है लेकिन ध्यान रखें कि खाने की यह वस्तुएं ताजा और स्वच्छ हो. खराब या फिर बासी खाने का दान दीवाली पर करना अशुभ होता हैं.
8) पैसे या चेक :
दीवाली के दिन किसी को पैसे या चेक देने से बचना चाहिए मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको दीवाली से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य पर्व से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) दीवाली के दिन किस चीज को दान करने से रिश्तों में दरार उत्पन्न होती हैं ?
नमक
2) दीवाली के दिन टूटे फूटे वस्तुएं को दान करने से क्या परिणाम देता है ?
असफलता और दुर्भाग्य को आकर्षित करने का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.