Devkinandan Thakur | श्री देवकीनंदन ठाकुर जी हिंदू पुराण कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई सालों से श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं. उनके इन्हीं योगदान के कारण ठाकुर जी को 2015 में “यूपी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है. देवकीनंदन ठाकुर जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा और बाकी कथाओं को देश की हर राज्य में पसंद की जाती है और उनकी कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर दूसरे राज्यों व प्रांतों से भी आते हैं. उनके गाए हुए भजन और प्रवचन सुनकर आत्मा अंदर से आत्म विभोर हो जाया करती है.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन के तत्वावधान में श्री शिवमहापुराण कथा और श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन यू एस ए और कनाडा की धरती पर दो माह की “सनातन यात्रा” के तहत किया गया और इन देशों में बसे भारतीयों ने इन कथाओं को श्रवण करके आयोजन को सफल और अपने जीवन में पुण्य लाभ अर्जित किया.
Devkinandan Thakur | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के सानिध्य में आगामी कथा :
दिल्ली में श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के सानिध्य में 15 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 को श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य और भव्य आयोजन यमुना खादर, चौथा पुस्ता करतार नगर के सामने, घोंडा दिल्ली में होने जा रहा है लेकिन 16 नवंबर 2024 को “सनातन धर्म संसद” का आयोजन किया जाएगा इसमें देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के द्वारा वक्फ बोर्ड की तरफ “सनातन बोर्ड” के गठन, श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण जैसे विषयों के साथ सनातन धर्म पर हो रहे कुठाराघातों पर रणनीति तय करने के लिए देशभर से महामंडलेश्वर, संत, कथावाचक एवं सनातन धर्मालंबियों को बुलाई गई है.
इस आयोजन को लेकर सनातन न्यास फाउंडेशन के सचिव विजय शर्मा जी ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यास के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज 15 नवंबर को सनातन यात्रा निकालेंगे 16 नवंबर को सनातन धर्म संसद का आयोजन होगा इसके पश्चात 17 से 23 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. विशाल पंडाल एवं मंच के लिए मध्य प्रदेश, हरिद्वार, आगरा से 250 से अधिक कारीगर कार्य कर रहे हैं इसके अलावा आयोजन की व्यवस्थाओं एवं प्रचार प्रसार के लिए 5000 कार्यकर्ता भी बनाए गए हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातनी एकता को मजबूत करने के साथ ही धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होना है.
कथा | सनातन धर्म संसद – श्रीमद् भागवत कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 15 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 |
कथा का स्थान | यमुना खादर, चौथा पुस्ता करतार नगर के सामने, घोंडा दिल्ली में |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से |
तो चलिए हम सभी सनातन के सम्मान और अपने गौरव की रक्षा के लिए इस आह्वान में हम सभी एक साथ खड़े हो जाए जिससे सनातन की गरिमा और उसके अस्तित्व की रक्षा हो सकें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें ताकि उन्हें भी इस आयोजन के बारे में जानकारी मिल सके और वह इस कथा में शामिल हो सके और ऐसे ही अन्य सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
“सनातन धर्म संसद” दिल्ली 2024 किनके सानिध्य में हो रही है?
देवकीनंदन ठाकुर जी
“सनातन धर्म संसद” दिल्ली 2024 कब से है?
15 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.