Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज वर्तमान समय के हिंदू पुराण कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई वर्षों से अपने देश में हीं नहीं बल्कि विदेशों में भी श्रीमद्भगवद्गीता कथा, राम कथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं जिनको सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. ठाकुरजी महाराज की सबसे खासियत है कि ये अपने कथा के माध्यम से जनकल्याण का कार्य भी करते हैं जैसे कि इस साल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बाढ़ पीड़ित परिवारों करुणामय सहायता किए और जरूरतमंद को जीवनोपयोगी सामान का वितरण भी किया गया.
आपको बता दें कि पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन जयपुर में 15 से 21 दिसंबर तक किया गया जिसमें विशाल और ऐतिहासिक कलश यात्रा किया गया इसके साथ ही कथा के शुभारंभ से पूर्व ठाकुरजी महाराज ने समस्त भक्तों से भावपूर्ण अनुरोध किया जा कि जो भी श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पधारें वे सर पर तिलक लगाकर ही आएं. उनके इस आग्रह पर कथा स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालु तिलक धारण किए हुए नजर आए जिससे कि संपूर्ण पंडाल एक दिव्य और सनातनी स्वरूप में परिवर्तित हो गया.
जानते हैं पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी की आगामी कथा के बारे में :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन 24 दिसंबर से 31 दिसंबर को कार्पोरेट पार्क ग्राउंड, सेक्टर 29, पेठपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास खारघर गुरुद्वारा के सामने, खारघर, नवी मुंबई में दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा. यह कथा विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विश्व शांति सेवा समिति मुंबई के द्वारा किया जाएगा और कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन 24 दिसंबर को सुबह 09:00 बजे से शिव मंदिर, सेक्टर 12, नवरंग खारघर, नवी मुंबई से लेकर कथा स्थल तक किया जाएगा. इस कथा को लेकर समिति अध्यक्ष ने बताया कि ठाकुरजी महाराज के मुखारविंद से कथा को सुनने के लिए महाराष्ट्र में एक उत्साह का माहौल है इसके साथ यह भी बतलाया कि इस कथा में केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब आएगी जिसकी तैयारी समिति से बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया जाएगा जिससे कि किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं हो सकें.
| कथा | श्री शिवमहापुराण कथा |
| कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
| कथा की तिथि | 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 |
| कथा का समय | दोपहर 3:30 बजे से |
| कथा का स्थान | कार्पोरेट पार्क ग्राउंड, सेक्टर 29, पेठपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास खारघर गुरुद्वारा के सामने, खारघर, नवी मुंबई में |
आपको बता दें कि 31दिसंबर कथा समापन के पश्चात् रात्रि में नववर्ष का कार्यक्रम भी रखा गया है.
जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे :
आप कथा स्थल खारघर नवी मुंबई अपने वाहनों के द्वारा पहुंच सकते हैं वैसे आप नवी मुंबई सड़कमार्ग, रेलमार्ग और वायुमार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं क्योंकि नवी मुंबई इन मार्गों से जुड़कर सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है इसके अलावा आप इस भव्य और दिव्य श्री शिवमहापुराण कथा का सीधा प्रसारण पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की अमृतवाणी का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सकें और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य और सफल बना सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़ी जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


