Guruwar ke Haldi Upay | सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन कोई न कोई देवी देवताओं को समर्पित किया गया हैं और गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति का दिन माना गया है. भगवान विष्णु को तीनों लोकों के संचालक कहा जाता है मान्यता है कि जिस पर भी भगवान विष्णु की कृपा होती हैं उसे जीवन में कभी कोई कमी नही रहती है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा में हल्दी का बहुत ही खास महत्व होता हैं कहा जाता हैं कि भगवान विष्णु को हल्दी अति प्रिय हैं और हल्दी के बिना गुरुवार की और भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती हैं. गुरुवार के दिन हल्दी के कुछ उपाय और टोटके (Thursday ke Upay) बहुत असरदार माने जाते हैं. हल्दी के यह उपाय से केवल किस्मत ही नहीं चमकाते हैं जबकि इन उपायों से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती हैं.
Guruwar ke Haldi Upay | आइए जानते हैं गुरुवार को हल्दी के अचूक उपाय और टोटके को :
1) मान्यता है कि भगवान विष्णु को पीले रंग की वस्तुएं अति प्रिय हैं इसलिए भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी और चने की दाल का दान करना चाहिए माना गया है कि इस उपाय से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होकर अपनी कृपा और अपना आशीर्वाद बरसाती हैं.
2) घर की आर्थिक किल्लत को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा करने के साथ ही केले के पौधे में जल चढ़ाने चाहिए मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक किल्लत दूर होते ही धन लाभ होने लगता है और घर में धन को बढ़ोतरी होती हैं.
3) गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला बनाकर उसे गंगाजल से शुद्ध करने के बाद भगवान विष्णु के चरणों में रख देने के बाद इस माला को धारण करना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं.
4) व्यापार व नौकरी में तरक्की पाने के लिए गुरुवार को भगवान गणेश को हल्दी का तिलक लगाकर फिर उसी तिलक को अपने माथे पर लगाकर घर से बाहर निकलें मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से कार्य में सफलता मिलने से जीवन में खुशहाली आती हैं.
5) कभी कभी बनते बनते कार्य बिगड़ जाते हैं या फिर कर रहे हर कार्य में बाधा आती रहती हैं तो गुरुवार के दिन केले की जड़ में थोड़ी सी हल्दी छिड़क दें इस उपाय से लाभ की प्राप्ति होती हैं.
6) गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करने के बाद माथे पर हल्दी का तिलक जरूर लगाएं इस कहा जाता हैं कि उपाय को करने से शादी विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और आने वाली वैवाहिक जीवन भी मधुर बनता है.
7) बहुत समय से धन अटका हुआ है तो गुरुवार के दिन थोड़ा चावल को हल्दी में अच्छे से मिलाकर रंग करने के बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखे मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुछ ही दिन में अटका हुआ धन वापस मिल जाता हैं.
8) गुरुवार के दिन पूजा के समय में कलाई में और गर्दन पर हल्दी का छोटा टीका लगाएं माना गया है कि ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत बनने से काम में सफलता प्राप्त होता हैं.
9) नौकरी में उन्नति और तरक्की पाने के लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाना चाहिए.
10) गुरुवार के दिन घर की बाहरी दीवार पर और मुख्य दरवाजे पर हल्दी की रेखा बना देना चाहिए मान्यता है कि इसे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नही होता हैं.
गुरुवार के दिन आजमाएं हल्दी की इन धनदायक उपाय को जिससे कि घर में हो धन की बरसात.
उम्मीद है कि आपको हल्दी के इन उपायों से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
गुरुवार का दिन किस भगवान का माना जाता हैं ?
भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति.
भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन किसका दान करना चाहिए ?
हल्दी और चने की दाल.
धन में बढ़ोतरी के लिए गुरुवार के दिन किस वृक्ष की पूजा करनी चाहिए ?
केले का वृक्ष
व्यापार में तरक्की पाने के लिए गुरुवार को किस भगवान को हल्दी का टीका लगाएं ?
भगवान गणेश.
तीनों लोकों का संचालक किस भगवान को कहा जाता हैं?
भगवान विष्णु.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.