Guruwar ke Upay | हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता हैं. धार्मिक मान्यतानुसार गुरुवार के दिन इन देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना करने और व्रत रखने से जातक के जीवन से जुड़े कई समस्याओं से मुक्ति मिलती है विशेषकर भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त करती हैं. कहा जाता हैं कि अगर कुंडली में बृहस्पति मजबूत हो तो मनुष्य को जीवन में बहुत तरक्की मिलने के साथ सभी काम भी बनते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं लेकिन अगर बृहस्पति कमजोर हो तो मनुष्य को किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती जिसके कारण से आर्थिक तंगी की स्थिति बनी रहती हैं किंतु शास्त्रों में गुरुवार के दिन कुछ ऐसे असरदार उपायों को बताएं गए हैं जिनको अपनाकर जीवन से दुर्भाग्य को दूर किया जा सकता है खासकर गुरुवार के दिन गुड़ के कुछ विशेष उपायों (Gud ke Upay) को करके आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के साथ धन में भी वृद्धि होने लगती हैं.
जानते हैं गुरुवार के दिन गुड़ के उपायों को :
1) बिगड़े काम को बनाने के लिए उपाय :
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा – अर्चना करने के बाद चने की दाल और गुड़ गाय को खिला दें मान्यता है कि गुरुवार के दिन इस उपाय (remedies with jaggery) को करने से बिगड़े हुए काम बनने के साथ जीवन में खुशहाली का आगमन होने के अलावा जीवन में आने वाली सभी संकटों से भी मुक्ति मिलती हैं तो वहीं कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाना चाहिए.
2) भाग्योदय करने के लिए उपाय :
बहुत मेहनत करने के बाद भी करोबार या फिर करियर में सफलता नहीं मिल रहीं हैं तो गुरुवार की शाम को विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के बाद एक पीले रंग के साफ स्वच्छ कपड़े में एक गुड़ का टुकड़ा, सात साबुत हल्दी की गांठे और एक रुपये के बांधकर किसी सुनसान जगह पर रख दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति का भाग्योदय होने के साथ करियर में तरक्की मिलती हैं और जीवन में सफलता भी मिलती हैं.
3) नौकरी को प्राप्त करने के लिए उपाय :
बहुत इंटरव्यू देने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो गुरुवार (Thursday) के दिन किसी गाय को आटा या फिर गुड़ को खिला दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से नौकरी मिलने की राह आसान होने के साथ कार्य में सफलता भी मिलती हैं.
4) जीवन में सुख – समृद्धि को पाने के लिए उपाय :
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के साथ देवगुरु बृहस्पति को भी समर्पित है और ऐसे में गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की विधिवत पूजन करने के साथ इनके भोग में गुड़ का भोग लगाकर “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का जाप करें माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से अति शुभ फल की प्राप्ति होती हैं तो वहीं गुरुवार को गुड़ का भोग बृहस्पति देव को लगाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं और जीवन में सुख – समृद्धि और शांति का आगमन होता हैं.
5) धन में बढ़ोतरी के लिए उपाय :
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरू बृहस्पति के साथ – साथ तुलसी की पूजा का भी विशेष महत्व है धार्मिक मान्यता है कि तुलसी में धन की देवी माँ लक्ष्मी का वास होता है और गुरुवार के दिन तुलसी की पूजा विधिवत करने से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलने के साथ ही घर में सुख – समृद्धि बनी रहती हैं. कहा जाता हैं कि गुरुवार के दिन एक लोटा जल में, दूध और गुड़ को मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पित करके 108 बार “ॐ नमो वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करने से घर से दुर्भाग्य दूर होने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं और धन में भी बढ़ोतरी होती हैं.
उम्मीद है कि आपको गुरुवार के दिन गुड़ से किए गए उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही उपाय जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) गुरुवार का दिन किन देवी – देवताओं को समर्पित होता हैं ?
भगवान विष्णु , देवगुरु बृहस्पति और माँ लक्ष्मी.
2) कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गाय को क्या खिलाना चाहिए ?
गुड़ और रोटी.
3) धन में बढ़ोतरी करने के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमो वासुदेवाय नमः
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.