Vidur Neeti | हिंदू धर्म में महाभारत को पांचवां ग्रँथ माना गया है जिसके सभी पात्रों की अपनी अलग पहचान थी और इन्हीं पात्रों में एक थे महात्मा विदुर जो धृतराष्ट्र और पांडव के सौतेले भाई और एक दासी पुत्र थे. माना जाता है कि विदुर अपनी बुद्धिमत्ता और नीति के लिए प्रसिद्ध थे इनकी नीति न केवल नैतिकता बल्कि मनुष्य के आंतरिक गुणों के बारे में बताया गया है और इसी विदुर नीति में उन्होंने दोस्ती के महत्व को बताते हुए कहा था कि कुछ लोग केवल समय को बीताने के लिए ही साथ नही देते बल्कि असली दोस्त वहीं होते हैं जो हर मुश्किल समय में आपके साथ खड़े रहे और हर परिस्थिति में साथ निभाए. विदुर नीति के अनुसार आपके असली दोस्त वही हैं जो कि जीवन की इन चार विकट परिस्थितियों पर साथ दें.
विदुर नीति के अनुसार सच्चे मित्र में किन महत्वपूर्ण स्थानों पर साथ देना चाहिए :
1) सही निर्णय लेने में सहायता करना :
विदुर नीति कहती हैं कि जब व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय आता है तो असली दोस्त वही होता है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने मित्र को सही मार्गदर्शन दे और उनके फैसले में उनके साथ दें और सही सलाह देते है चाहें फैसला गलत हो या फिर सही.
2) हर कदम पर साथ चलते रहना :
विदुर नीति के अनुसार सुख और खुशी के समय में हर कोई दोस्त बन सकता है जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो हर कोई दोस्ती का दावा करता है लेकिन असली दोस्त या मित्र वही होता है जो कि हर कदम पर साथ चले चाहे परिस्थिति या फिर स्थितियां कैसी भी हो और असली दोस्त वही होता है जो जीवन के हर मोड़ पर समर्थन और समझदारी दिखाते रहें.
3) सपनों को पूरा करने में साथ देना :
विदुर नीति कहती है कि सच्चे मित्र वही होते हैं जो आपके सपने को पूरा करने में आपका सहयोग देते रहे चाहे वह सपने छोटे हो या बड़े, असली मित्र वही होते हैं जो आपके कामयाबी के लिए संघर्ष करने में आपका साथ देते रहे और आपकी सफलता के लिए हमेशा से ही कामना करते रहें.
4) विपत्ति में साथ निभाते रहना :
विदुर नीति के अनुसार असली मित्र की परीक्षा और परख विपत्ति के समय होती हैं क्योंकि आप जब कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं तो सच्चे मित्र की पहचान वही होती है जब वह आपको अकेला नहीं छोड़ते हैं.सच्चे मित्र या दोस्त वह लोग होते हैं जो आपके दुख में साझेदार बने और आपके संघर्ष करने की ताकत आपको देते रहे.
उम्मीद है कि आपको विदुर नीति से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों ओर दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही विदुर नीति से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हिंदू धर्म में किसको पांचवा ग्रँथ माना गया है ?
महाभारत.
2) विदुर नीति किनके द्वारा बताया गया है ?
महात्मा विदुर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.