Chaitra Navratri 2025 Aagaman | हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही पावन और पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा माता भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय और अन्य देवी देवताओं के साथ धरती पर आती हैं और अपने भक्तों का दुख और कष्ट करके उनके जीवन को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने के साथ सारी मनोकामनाएं पूरी भी करती हैं. देवी भागवत ग्रँथ के अनुसार वैसे तो दुर्गा माता का वाहन सिंह हैं और वो इसकी ही सवारी किया करती हैं लेकिन नवरात्रि में माता रानी धरती पर आती है तो उनका वाहन यानि कि सवारी बदल जाती हैं और नवरात्रि का प्रथम दिन के वार पर माता रानी का वाहन तय होता हैं और माता रानी के वाहन को शुभ – अशुभ फल का सूचक माना जाता है जिसका प्रकृति से लेकर मनुष्य के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है इसी कारण से माता रानी के वाहन को महत्वपूर्ण माना गया है.
जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2025 में दुर्गा माता का आगमन किस वाहन से होगा
देवी भागवत ग्रँथ के अनुसार 30 मार्च 2025 दिन रविवार से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि (Navratri) में दुर्गा माता का आगमन किस वाहन से होगा और यह कैसा फल देने वाला है :
1) नवरात्रि का पहला दिन अगर सोमवार और रविवार हो तो देवी भागवत के अनुसार माँ दुर्गा का वाहन हाथी होता है और जब दुर्गा माता हाथी पर सवार होकर आती हैं तो पानी अधिक बरसता हैं.
2) नवरात्रि का अगर पहला दिन शनिवार और मंगलवार हो तो देवी भागवत के अनुसार दुर्गा माता का वाहन घोड़ा होता है और जब माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो पड़ोसी देशों से युद्ध की आशंका बढ़ने के साथ सत्ता परिवर्तन का भी संकेत देती हैं.
3) नवरात्रि का पहला दिन अगर गुरुवार और शुक्रवार हो तो दुर्गा माता का वाहन डोली होता है तो देवी भागवत के अनुसार जब माता रानी डोली पर सवार होकर आती हैं तो महामारी का भय बना रहता है और इसके साथ माँ का डोली में बैठकर आना रक्तचाप, दंगे, तांडव और जन धन हानि का भी संकेत देती हैं.
4) नवरात्रों का अगर पहला दिन अगर बुधवार हो तो दुर्गा माता का वाहन नौका (नाव) होता है तो देवी भागवत के अनुसार जब माता रानी नौका पर सवार होकर आती हैं तो सभी के कष्टों को दूर करके सभी की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.
इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च दिन रविवार से शुरु हो रहा है इसीलिए इस साल के चैत्र नवरात्रि में दुर्गा माता का धरती पर आगमन हाथी की सवारी पर होगा. माता रानी का हाथी पर आना अधिक बारिश होने का संकेत देती है.
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं और माता रानी को सच्चे श्रद्धा भाव और ह्रदय से प्रार्थना करें कि ” हे माता रानी ! आप हाथी पर सवार होकर आओ और हम सभी के जीवन में खुशियों और सुख की बारिश करों “
उम्मीद है कि आपको चैत्र नवरात्रि में माता रानी का आगमन किस वाहन से होगा से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही पर्व त्यौहार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) साल 2025 की चैत्र नवरात्रि में दुर्गा माँ का आगमन धरती पर किस वाहन से होगा ?
हाथी की सवारी.
2) माता रानी का हाथी पर सवार होकर धरती पर आना कैसा फलदायक होगा ?
अधिक बारिश होने का संकेत.
3) नवरात्रि का पहला दिन गुरुवार हो तो दुर्गा माँ का आगमन धरती पर किस वाहन से होता ?
डोली की सवारी.
4) नवरात्र का पहला दिन बुधवार हो तो दुर्गा माँ का आगमन धरती पर किस वाहन से होता ?
नौका (नाव).
5) नवरात्र का पहला कौन सा दिन होता है जब दुर्गा माँ का वाहन घोड़ा होता है ?
शनिवार और मंगलवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.