Geeta Updesh | भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश पांडव पुत्र अर्जुन को तब दिया जब अर्जुन के कदम महाभारत की युद्ध भूमि में अपने सामने अपने परिजनों को देखकर डगमगाने लगा. भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा दिए गीता उपदेशों को सुनकर अर्जुन अपने लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर हुआ और विजय को प्राप्त किया, तभी से कहा जाता है कि गीता के उपदेश में जीवन की हर एक समस्या का समाधान मिल जाता हैं. जीवन में अगर कोई व्यक्ति मुश्किल दौर से गुजर रहा हो और कोई रास्ता नजर नहीं दिख रहा हो तो भगवान श्रीकृष्ण के दिए इन उपदेशों को याद करना चाहिए जिससे जीवन की हर एक समस्या का समाधान मिल जाता हैं.
जानिए गीता के उन उपदेशों को मुश्किल समय में रास्ता दिखाने में मदद कर सकते हैं :
1) मनुष्य जो चाहे वह बन सकता हैं,अगर विश्वास के साथ मनुष्य इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें.
2) जो भी हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो भी होगा वो भी अच्छा ही होगा इसलिए भविष्य के बारे में तनाव मत लो , वर्तमान में जीवन जिओ.
3) अगर परमात्मा तुम्हें कष्ट के नजदीक ले आया है तो अवश्य ही परमात्मा तुम्हें कष्ट से भी पार निकलेगा.
4) इस पृथ्वी लोक पर कोई किसी का साथ नहीं देता, यहां अपनी लड़ाई खुद ही लड़ना हैं और खुद ही समझना भी हैं.
5) किसी भी व्यक्ति की परिस्थितियां सदैव एक जैसी नहीं रहती हैं, परिस्थितियां जरूर बदलती है इसलिए व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.
6) अगर परिस्थितियां मनुष्य के हक में नहीं है तो विश्वास कीजिए कुछ बेहतर उनकी तलाश में है.
7) तनाव से सिर्फ समस्याएं जन्म ले सकती हैं अगर समाधान खोजने हैं तो मुस्कुराना ही पड़ेगा.
8) मनुष्य को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता, जो मनुष्य अपने गुणों और कमियों को जान लेता हैं वह अपने व्यक्तित्व का निर्माण करके हर कार्य में सफलता प्राप्त कर लेता है.
9) निंदा से घबराकर व्यक्ति को अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती हैं.
10) जो हो रहा है उसे होने दो तुम्हारे परमात्मा ने तुम्हारे सोच से बेहतर तुम्हारे लिए सोच कर रखा है.
उम्मीद है कि आपको गीता उपदेश से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही गीता के उपदेशों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) गीता का उपदेश किसने किसको दिया है ?
भगवान श्रीकृष्ण ने पांडव पुत्र अर्जुन को.
2) भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश कहां दिया था ?
महाभारत के युद्ध भूमि पर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


