Numerology – Mulank 4 | प्रत्येक व्यक्ति को उनके व्यक्तित्व, नियति और उद्देश्य की व्याख्या करने वाली संख्या का एक अनूठा, व्यक्तिगत सेट अंकशास्त्र कहलाता है. अंकशास्त्र के आधार पर व्यक्ति के मूल्यांक से उनके स्वभाव के साथ-साथ उनकी अच्छाइयों और बुराइयों के बारे में भी जान सकते हैं. व्यक्ति के मूलांक को पता करने के लिए उसकी जन्म तिथि की जरूरत होती है और उसकी जन्मतिथि के योग को ही मूलांक कहा जाता है. अंक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, और 31 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 4 बनता है और मूलांक 4 राहु का प्रतिनिधित्व करता है. मूल्यांक से व्यक्ति के व्यवहार स्वभाव और गुण दोष की भी जानकारी मिलती है.
Numerology – Mulank 4 | आईए जानते हैं मूलांक 4 जातकों के बारे में विस्तार से :
1) घमंडी स्वभाव का होना :
मूलांक 4 के जातक खुलकर जीवन जीने के साथ इनकी कोशिश रहती है कि इनके साथ दूसरे भी खुश रहें इस मूलांक के जातक अपने दोस्तों के ऊपर धन खर्च करने में हिचकिचाते नहीं लेकिन इस मूलांक के जातक भले ही हर क्षेत्र का अच्छा ज्ञान रखते हैं परन्तु स्वभाव से घमंडी और उपद्रवी होते हैं.
2) नियम के पक्के :
मूलांक 4 (Numerology 4) के जातक समय और नियम के बड़े ही पक्के होते हैं यह जातक अपने हर काम को समय पर पूरा करना पसंद करते हैं तो वही इस मूलांक के जातक मौज मस्ती करने और घूमने फिरने की भी बड़े शौकीन होते हैं. इस मूलांक वाले जातक कभी-कभी ऐसा बड़ा काम कर दिया करते हैं जिससे लोगों को बड़ा आश्चर्य होता है. मूलांक 4 के जातक अपने लोगों में खुशियां बांटते हैं जिसके कारण इनका सम्मान भी खूब मिलता है.
3) ग्रह स्वामी :
मूलांक 4 वाले जातकों का ग्रह स्वामी राहु होता है जिसका सीधा संबंध सूर्य देव से होता है जिसके कारण इस मूलांक वाले जातकों के जीवन में परेशानी आती रहती है इसके परिणामस्वरूप इस जातक का अपने काम में मन नहीं लगा पाते हैं.
4) स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं :
मूलांक 4 जातकों को सेहत से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती है और ऐसी बीमारियां भी होती है जिनके बारे में उन्हें जल्दी से पता नहीं चलता इनको मानसिक परेशानी के अलावा ब्लड प्रेशर हृदय संबंधी रोग,अनिंद्रा जैसी परेशानी भी हो सकती है.
5) राज को गुप्त रखने की कोशिश :
मूलांक 4 वाले जातक अपने राज को गुप्त रखने की बहुत कोशिश किया करते हैं किंतु उसमें सफल नही हो पाते. इस मूलांक के जातक आसानी से दोस्त नहीं बनाते परन्तु एक बार दोस्त बनाने के बाद पूरी ईमानदारी से अंत तक दोस्ती को निभाते हैं.
6) मजबूत आर्थिक स्थिति :
मूलांक 4 के जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है.कभी कभी इनके आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल भी आते रहते है.इस मूलांक के जातक बहुत ही सोच समझ कर धन खर्च किया करते हैं ये जो भी व्यापार करते हैं उनमें बहुत मुनाफा अर्जित किया करते हैं. मूलांक 4 वाले जातक अच्छे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर, ठेकेदार, उधोगपति, राजनेता, पायलट, डॉक्टर या फिर वकील बनते है.
7) रिश्तों में आपसी तालमेल :
मूलांक 4 वाले जातकों का मूलांक 4 वाले जातकों से खूब बनती हैं जबकि इनका अपने भाई बहनों के साथ अच्छी नही बनती. दोस्त इनके लिए लाभदायक तो नहीं होते किन्तु मूलांक 4 वाले अपने दोस्तों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. लव लाइफ की बात की जाए तो इनका झुकाव लव की तरफ होता है परंतु लंबे समय तक इनको लव लाइफ नहीं चलती हैं.
8) शुभ दिन :
मूलांक 4 के जातकों का शुभ दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शनिवार होता है. इन दिनों कोई भी कार्य को शुरू करने से सकारात्मक परिणाम मिलती हैं.
9) शुभ रंग :
मूलांक 4 जातकों के लिए पीला, नीला, भूरा और खाकी रंग शुभ होता है किंतु पीला रंग को बहुत ही शुभ माना गया है. इस मूलांक के जातक अगर किसी कार्य करने वाले दिन पीले रंग के वस्त्र को पहनते हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. पीला रंग के रुमाल का उपयोग करना भी इस जातकों के लिए शुभ होता है.
10) शुभ रत्न :
मूलांक 4 जातक के लिए शुभ रत्न गोमेद होता है इसे अवश्य धारण करना चाहिए जिससे कि हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा अगर आपका या फिर आपकी किसी अपने का मूलांक 4 है तो उसे शेयर करें और ऐसे ही अन्य मूलांक से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मूलांक 4 जातकों का ग्रह स्वामी कौन है ?
राहू
किन जातकों का मूलांक 4 होता है ?
जिन जातकों का जन्म तारीख 4, 13, 22 ओर 31हो.
मूलांक 4 जातकों के लिए कौन सा रंग बहुत ही शुभ होता हैं ?
पीला रंग.
मूलांक 4 जातकों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए ?
गोमेद.
मूलांक 4 जातकों के लिए शुभ दिन कौन सा है ?
रविवार, सोमवार, बुधवार और शनिवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.