Numerology – Mulank 8 | अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी मूलांक से किसी के भी व्यक्तित्व और उसके व्यवहार के बारे में जाना जा सकता है क्योंकि अंको का जीवन पर पूर्ण रूप से प्रभाव होता है और कोई भी अंक कितना भाग्यशाली हैं तो कोई दुर्भाग्यशाली है यह हर कोई अनुभव करता है. जातक का मूलांक और भाग्यांक उसके जीवन को प्रभावित करता हैं और किसी भी जातक के जन्म तिथि का योग उसका मूलांक होता है जैसे कि किसी का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 8 होगा.
Numerology 8 | तो चलिए जानते हैं इस मूलांक 8 (Mulank 8) से जुड़ी जानकारियां :
1) शांत और गंभीर स्वभाव का होना :
इस मूलांक के जातक बहुत अंतर्मुखी स्वभाव होने के साथ ही यह खुद को किसी भी तरह के प्रचार – प्रसार से दूर रखकर एकनिष्ठ होकर अपने काम मे लगे रहते हैं. मूलांक आठ (8) के जातक बहुत ही शांत, गम्भीर और निश्छल स्वभाव के होते हैं उनके इन्हीं स्वभाव के कारण उनके कामों में अक्सर ही रुकावट आती रहती है लेकिन फिर भी इस मूलांक के लोग किसी भी तरह की परेशानी से घबराते नहीं है.
2) मेहनती होना :
मूलांक आठ (8) के जातक बहुत मेहनती, ईमानदार और धैर्यवान होने के साथ-साथ यह कभी भी गलत चीज को बर्दाश्त नहीं करते हैं बल्कि गलत होने पर इसके विरोध में डट के खड़े हो जाते हैं. इस मूलांक के जातक जिस काम मे जुट जाए तो उसे जुनून के साथ पूरा करके ही दम लेते हैं.
3) स्वास्थ्य समस्याएं :
मूलांक आठ (8) के जातकों को लीवर रोग, श्वास रोग, वात रोग, रक्त विकार और मूत्र रोग जैसे रोग होने की आंशका रहती है. इस मूलांक के जातकों को कभी दांतों से जुड़ी समस्या हो सकती हैं तो कभी सुनने की शक्ति कम हो जाती हैं. हरी सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए हो सके तो मांसाहार से तोड़ा परहेज करना चाहिए.
4) जीवन में ऊंचा मुकाम को पाना :
मूलांक आठ (8) वाले जातक मेहनत और लगनशील वाले होते हैं और वह अपने जीवन में ऊंचा मुकाम को पाते हैं. इस मूलांक के जातक लंबे संघर्ष और कड़ी मेहनत से बड़ा पद और खूब मान सम्मान को पाते हैं जैसे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन्म तारीख 17 सितंबर होने के कारण इनका मूलांक आठ (8) हैं और ये कड़ी मेहनत से ही इस पद को प्राप्त किए हैं.
5) ग्रह स्वामी :
मूल्यांक आठ (8) का स्वामी ग्रह शनि देव है और शनिदेव को न्यायप्रिय माना गया है यही कारण है कि इस मूलांक के जातक न्याय करना पसंद करते हैं ये किसी भी परिस्थिति में किसी के साथ गलत करने का सोच नहीं रखते हैं.
6) व्यवसाय :
मूलांक आठ (8) वाले जातकों को शनि ग्रह से जुड़ा व्यापार करने पर सफलता मिलती हैं. इस मूलांक के जातक इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, आटोमोबाइल, तेल, पेट्रोल पंप, रियल स्टेट, लोहे की वस्तुओं और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा व्यापार करें तो निश्चित सफलता जरूर मिलेगी.
7) इष्ट देवता :
मूलांक आठ (8) वाले जातक को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए अगर कभी इस मूलांक के जातक कोई विपरीत परिस्थिति में या फिर किसी बीमारी से गुजर रहे हैं तो रूद्राभिषेक अवश्य करवाना चाहिए.
8) शुभ दिन :
मूलांक आठ (8) के जातक के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता हैं अगर किसी भी कार्य की शुरुआत इन दिनों में किया जाएं तो कार्य में सफलता प्राप्त होती हैं.
9) शुभ रंग :
मूलांक आठ (8) के जातक के लिए शुभ रंग सफेद, ब्लू, डार्क ब्लू, सुनहरा या कोई भी डार्क रंग.
10) शुभ अंक :
इस मूलांक के जातक को 3, 4, 5,7 और 8 के मूलांक से लगाव अधिक रहता है.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा अगर आपका या फिर आपके किसी अपने का मूलांक 8 है तो इसे शेयर करें और ऐसी अन्य मूलांक जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किन जातकों का मूलांक 8 होता है ?
जिसका जन्म किसी भी महीने के 8, 17, या 26 तारीख हो.
2) मूलांक 8 का शुभ दिन क्या है ?
सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार.
3) मूलांक 8 के जातक का स्वामी ग्रह कौन है ?
शनिदेव.
4) मूलांक 8 के इष्ट देवता कौन है ?
हनुमानजी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.