Numerology – Mulank 9 | अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के बारे में कुछ ना कुछ विशेष बातें को बताया गया है. जातक का मूलांक उसकी जन्मतिथि के अनुसार निकाला जाता है और इन्हीं मूलांक के आधार पर किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, व्यवहार और भाग्य के बारें में जाना जा सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक नौ (9) वाले जातक का स्वभाव बहुत ही खास होता है जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 09, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक नौ (9) होता है.
Numerology 9 | तो चलिए जानते हैं इस मूलांक 9 (Mulank 9) से जुड़ी जानकारियां :
1) उत्साही स्वभाव का होना : –
मूलांक नौ (9) के जातक बहुत उत्साही स्वभाव के साथ ही बहुत साहसी, परिश्रमी और ऊर्जावान होते हैं. इस मूलांक के जातक अनुशासन प्रिय और सिद्धांतवादी होते हैं इनकी सबसे बड़ी खासियत हैं कि यह किसी भी प्रकार की परेशानी से घबराते नहीं है और कोई भी समस्या आने पर पीछे भी नहीं हटते बल्कि उसका समाधान खोजने का प्रयास करते हैं.
2) करियर में सफलता को पाना : –
मूलांक नौ (9) के जातक खेलकूद, सेना और पुलिस सेवा से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करते हैं और अपना करियर बनाते हैं शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है किंतु अपनी इच्छा शक्ति के बल पर जीवन में उपलब्धियां और सफलता को पाते हैं.
3) लोगों के लिए प्रेरणादायक बनना : –
मूलांक नौ (9) के जातक समाज और अन्य लोगों को अच्छे कार्य को करने के लिए प्रोत्साहन करने के साथ ही दूसरों की प्रेरणा भी बनते हैं क्योंकि इस मूलांक के लोग अपने साहस और कठिनाइयों को भी धैर्य के साथ हर मुश्किल को पार कर लेते हैं और उनका यह गुण ही लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं.
4) स्वास्थ्य समस्याएं : –
मूलांक नौ (9) जातक को बुखार, खसरा,माता, चिकन पॉक्स,और चकत्ते आदि रोग होने का भय बना रहता है इसके अलावा इस मूलांक के जातक को लीवर रोग, श्वास रोग, वात रोग और मूत्र रोग आदि की संभावना रहती हैं. नौ (9) मूलांक के जातकों को श्रवण शक्ति कम होती है.
5) ग्रह स्वामी : –
मूलांक नौ (9) के जातकों का स्वामी ग्रह मंगल हैं इसी वजह से इन मूलांक के जातक गुस्सैल स्वभाव के होते हैं और इनको गुस्सा बहुत जल्दी व तेज आता है. मंगल ग्रह पराक्रम और साहस का प्रतीक होने के कारण नौ मूलांक के जातक योद्धा प्रवृत्ति के होते हैं.
6) इन मूलांक के साथ तालमेल बैठना : –
मूलांक नौ (9) के जातकों को मूलांक एक (1) के जातकों के साथ बहुत बनती हैं क्योंकि मूलांक नौ (9) में एक योद्धा के गुण होते हैं तो वहीं मूलांक एक (1) के स्वामी सूर्यदेव हैं और सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है तो ऐसे में राजा और सेनापति की अच्छी बनती है.
7) आर्थिक स्थिति का मजबूत होना : –
मूलांक नौ (9) के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती हैं. इन मूलांकों के जातक को पुरखों की जमीन – जायदाद विरासत में मिलने के साथ ही इनको शादी के बाद ससुराल पक्ष से भी धन लाभ प्राप्त होता है लेकिन इस मूलांक के जातक अपनी धन वृद्धि करने के अलावा यह खर्चीले भी होते हैं.
8) शुभ दिन : –
मूलांक नौ (9) के जातकों के लिए शुभ दिन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार होता है अगर किसी भी काम की शुरुआत इन दिनों में किया जाए तो काम में सफलता मिलेगी.
9) शुभ रंग : –
मूलांक नौ (9) के जातकों के लिए हल्का सफेद, पीला, गुलाबी और क्रीम रंग होता है.
10) इष्ट देव : –
मूलांक नौ (9) वाले जातक को हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस मूलांक के जातक कामयाबी को पाने के लिए मंगलवार को लाल मंसूर की दाल मंदिर में जाकर दान करें और इसके साथ ही मन को शांत करने के लिए और कष्ट दूर हो इसके लिए मूलांक नौ (9) के जातक हनुमान चालीसा का पाठ करने चाहिए.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा अगर आपका या फिर आपके किसी अपने का मूलांक नौ (9) है तो उसे शेयर करें और ऐसे ही अन्य मूलांक से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मूलांक नौ (9) के जातक का स्वामी ग्रह कौन हैं ?
मंगल ग्रह.
2) किन जातकों का मूलांक नौ (9) होता है ?
जिसका जन्म तारीख किसी भी महीने के 9,18 या 27 हो.
3) मूलांक नौ (9) के इष्ट देवता कौन हैं ?
हनुमानजी
4) मूलांक नौ (9) का शुभ दिन क्या है ?
मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.