Tulsi Manjari Ke Upay | हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है और इस दिन विधि – विधान से और व्रत करने का विशेष महत्व होता हैं मान्यता है कि इससे साधक को जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही भगवान विष्णु की विशेष कृपा और आशीर्वाद की भी प्राप्ति होती हैं तो वहीं गुरुवार के दिन कुछ ऐसे उपायों को बताया गया है जिसको आजमाने से दुखों से छुटकारा मिलता हैं. माना जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं और ऐसे में अगर गुरुवार के दिन तुलसी मंजरी से जुड़े कुछ आसान और विशेष उपाय को किया जाए तो जीवन में सुख – समृद्धि आने के साथ ही धन की तंगी भी दूर होती हैं और जीवन में सफलता भी मिलती हैं.
जानते हैं गुरुवार के दिन तुलसी मंजरी से किए उपाय को :
1) धन – दौलत में वृद्धि के लिए :
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ धन की तंगी बनी रहती हो तो गुरुवार के दिन पूजा के दौरान तुलसी मंजरी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की अर्पित करें और शाम की पूजा अर्चना करने के बाद तुलसी मंजरी को पूजा स्थल से उठा लें और इसे एक लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही धन – दौलत में वृद्धि होती है जिससे कि जीवन में कभी भी धन – दौलत की तंगी नहीं होती हैं.
2) कारोबार में सफलता के लिए :
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की भी विधि विधान से पूजा करने के साथ इन्हें हल्दी, केसर और तुलसी मंजरी को अर्पित करें और आरती करने के पश्चात् इन सभी यानि कि हल्दी, केसर और तुलसी मंजरी को एक पीले रंग के वस्त्र में बांधे और इस पोटली को दुकान की दराज में रख दें माना जाता है कि इस से कारोबार में आ रही समस्याएं दूर होने के साथ ही आमदनी में बढ़ोतरी होती हैं.
3) घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए :
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार के लिए गुरुवार और शुक्रवार के दिन स्नानादि करने के बाद एक लोटा जल में थोड़ा गंगाजल और तुलसी मंजरी को मिलाकर पूरे घर में इस जल को छिड़काव करना चाहिए.
4) जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए :
गुरुवार के दिन सुबह स्नानादि करके पीले रंग के वस्त्र को धारण करके भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें और इस दौरान इनको हल्दी व तुलसी मंजरी को अर्पित करके ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें माना जाता है इस उपाय को आजमाने से भगवान विष्णु की कृपा मिलने के साथ ही जीवन की परेशानियां से मुक्ति मिलती और घर में सदैव सकारात्मकता भी बनी रहती हैं.
5) घर में सुख – शांति और समृद्धि के लिए :
अगर घर में आए दिन कलह – क्लेश और झगड़े हो रहे हो जिससे कि घर की शांति भंग हो रही है तो गुरुवार के दिन तुलसी मंजरी और गंगाजल का छिड़काव घर के कोने – कोने कर दे माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख – शांति और समृद्धि का आगमन होता हैं.
उम्मीद है कि आपको तुलसी मंजरी से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) गुरुवार का दिन किन दो देवताओं को समर्पित हैं ?
भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति.
2) धन – दौलत में वृद्धि के लिए विष्णुजी और लक्ष्मी जी को क्या अर्पित करना चाहिए ?
तुलसी मंजरी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


