Sapta Puri | हिन्दू धर्म में मोक्ष प्राप्त करने को बहुत ही महत्व माना जाता है मोक्ष यानि कि मुक्ति जो कि मनुष्य को जीवन मरण के चक्र से मुक्ति देती हैं. मनुष्य जीवन- मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त करने के लिए बहुत कोशिश करता है लेकिन कोई यह नहीं जान पाते हैं कि उनको मोक्ष मिली है कि नहीं और हिन्दू धर्म में मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति के लिए कई नियम को बताया गया है जिनके पालन करने के बाद ही मोक्ष के द्वार खुलते हैं और इन नियमों में सात स्थानों को शामिल किया गया है जहां मनुष्य ईश्वर के दर्शन करके अपने द्वारा किए गए बुरे कर्मों से मुक्ति को प्राप्त कर सकता है और हिन्दू पुराणों में इन स्थानों में सात ऐसे पवित्र शहर शामिल हैं जिनको सप्तपुरी के नाम से जाना जाता हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्तपुरी के यह शहर सांस्कृतिक और भाषाओं में विविधता होने के बावजूद ये भारत की एकता और अखंडता को दर्शाते हैं.पवित्र शास्त्रों के अनुसार भारत के इन शहरों जिनमें द्वारका, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, उज्जैन और कांचीपुरम हैं जिनकी यात्रा से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं.
Sapta Puri | आइए जानते हैं इन सप्तपुरी के बारें में विस्तार से :
1) वाराणसी (Varanasi) :
वाराणसी को भारत का सबसे पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक स्थान कहा जाता है. माना जाता है कि अगर इस स्थान पर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है इस धार्मिक शहर का पूराना नाम काशी है जोकि काशी विश्वनाथ और गंगा मां की आरती के लिए मशहूर है. इस शहर का उल्लेख सबसे पहले प्राचीन वेद ग्रंथ ऋग्वेद (Rigveda) में मिलता है धार्मिक मान्यता है कि पहले यह शहर भगवान विष्णु की पूरी के नाम से जानी जाती थी लेकिन जब भगवान शंकर ने ब्रह्मा जी का सिर काटा था तो वह उनके करतल से चिपक गया था तब इसी स्थान पर उन्हें ब्रह्मा हत्या से मुक्ति मिली थी और वह सिर करतल से अलग हो गया था इसके पश्चात यह शहर भगवान शंकर को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने अपने रहने के लिए इसे भगवान विष्णु से मांग लिया.
2) अयोध्या (Ayodhya) :
सप्तपूरी में शामिल नगरी में अयोध्या नगर को साकेत या कोसल जनपद के नाम से भी जाना जाता है जो उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के तट पर स्थित है माना जाता है कि अयोध्या की स्थापना हिंदू विचारधाराओं के निर्माता मनु ने की थी. अयोध्या हिंदुओं के सात सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है यहां का राम मंदिर विश्व के कोने-कोने में मौजूद राम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है.
3) मथुरा (Mathura) :
मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मानी जाती है और यह भारत के साथ पवित्र शहरों में से एक है जो कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध है वृंदावन और गोवर्धन के पास बसा हुआ है. यह शहर धार्मिक मान्यताओं के लिए विश्व विख्यात है. मथुरा नगरी की सबसे खास बात यह है कि मथुरा के चारों ओर भगवान शंकर के मंदिर हैं उत्तर में गोकर्णेश्वर, दक्षिण में रंगेश्वर,पूर्व में पीपलेश्वर और पश्चिम में भूतेश्वर मंदिर स्थित है.
4) हरिद्वार (Haridwar) :
हरिद्वार सप्तपुरियों में सबसे खास और महत्वपूर्ण नगर है और यह शहर उत्तराखंड में गंगा नदी के तट पर स्थित है जहां पर हर बारह (12) साल में कुंभ मेला लगता है. हरिद्वार एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल इसलिए माना जाता है क्योंकि यहां पर मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर,माया देवी मंदिर और भारत माता मंदिर प्रसिद्ध होने के साथ ही हरिद्वार मार्ग से बद्रीनाथ और केदारनाथ का रास्ता आगे जाता है और यह स्थान एक ब्रह्म स्थान है जहां भगवान शिव और भगवान विष्णु के धाम पहुंच कर व्यक्ति अपने पापों का प्रायश्चित करता है.
5) द्वारका (Dwarka) :
गुजरात के जामनगर में भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि कहीं जाने वाली द्वारका नगरी स्थित है जिसको गुजरात की पहली राजधानी कहा जाता है. यह नगर सप्तपुरी धार्मिक स्थान में से एक होने के साथ ही यह नगरी चार धामों में भी अपना स्थान रखती है. मान्यता है कि यहीं से श्री कृष्णा सत्ता की बागडोर संभाली थी और पांडवों का भी साथ दिया था.
6) उज्जैन (Ujjain) :
उज्जैन को पहले अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है और यह शहर क्षिप्रा नदी के नजदीक बसी हुई है जहां हर चार (4) साल पर कुंभ का मेले का आयोजन होता है इस नगर को महाकाल की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है जो कि भगवान शिव के बारह (12) ज्योतिर्लिंगों में से एक है. मान्यता है कि उज्जैन नगरी के राजा भगवान शिव है उनके अलावा कोई भी राजा या शासक इस शहर में रात में नहीं रुकता है.
7) कांचीपुरम (Kanchipuram) :
कांचीपुरम एक पवित्र तीर्थ स्थल और भारत के सात पवित्र धर्म स्थलों में से एक है जो कि तमिलनाडु में वेगवथी नदी के किनारे बसा हुआ शहर है. कांचीपुरम में कांची का अर्थ है ब्रह्मा और आंची का अर्थ है पूजा या उपासना और पुरम का अर्थ है नगर या फिर शहर. कांची के नाम से जाने जाने वाला यह शहर दक्षिणी भारत में कामाक्षी अम्मान मंदिर और कांजीवरम सिल्क के लिए प्रसिद्ध है.
उम्मीद है कि आपको सप्तपुरी से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे हैं madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
भारत के कितने शहरों को सप्तपुरी कहा जाता हैं ?
सात शहर.
वाराणसी का पुराना नाम क्या है ?
काशी.
मथुरा को किस भगवान की जन्मभूमि माना जाता हैं ?
भगवान श्रीकृष्ण.
मनसा देवी मंदिर कहा स्थित हो ?
हरिद्वार.
महाकाल की नगरी किसे कहते हैं
उज्जैन को
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.