Chaitra Navratri 2026 Aagaman | हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही पावन और पवित्र माना जाता है. देवी भागवत पुराण के अनुसार इन दोनों नवरात्रि में मां दुर्गा नौ दिन तक धरती पर आती हैं. इन नौ दिनों भक्त पूरी श्रद्धा भाव के साथ मां के नौ स्वरूपों की पूजा, पाठ और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं और दुर्गा मां अपने भक्तों का दु:ख – कष्ट को दूर करके उनके जीवन में सुख – समृद्धि का आशीर्वाद देकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. धार्मिक मान्यतानुसार दुर्गा मां इन नौ के लिए जब धरती लोक पर आती हैं तो एक विशेष वाहन पर सवार होकर आती हैं.
देवी भागवत पुराण के अनुसार दुर्गा मां का वाहन सिंह हैं जो कि शक्ति का प्रतीक होता हैं लेकिन नवरात्रि में मां के आगमन और प्रस्थान (गमन) का वाहन बदल जाता हैं और नवरात्रि का प्रथम दिन के वार पर मां दुर्गा का वाहन तय होता हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा का वाहन देश और दुनिया में होने वाली शुभ – संकेत घटनाओं का संकेत देती हैं जिसका प्रकृति से लेकर मनुष्य के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं यही कारण है कि मां दुर्गा के वाहन को महत्वपूर्ण माना जाता हैं.
जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2026 में दुर्गा माता का आगमन किस वाहन से होगा
देवी भागवत पुराण के अनुसार 19 मार्च 2026 दिन गुरुवार से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि में दुर्गा मां का आगमन किस वाहन से होगा और यह कैसा फलदायक होगा :
1) नवरात्रि का प्रथम दिन अगर सोमवार और रविवार हो तो देवी भागवत के अनुसार मां दुर्गा का वाहन हाथी होता हैं जो कि शुभ होता हैं और जब दुर्गा मां हाथी पर सवार होकर आती है तो यह अच्छी वर्षा, धन – धान्य और सुख – समृद्धि आने का संकेत देती हैं.
2) नवरात्रि का अगर प्रथम दिन शनिवार और मंगलवार हो तो देवी भागवत के अनुसार मां दुर्गा का वाहन घोड़ा होता हैं और जब दुर्गा मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो यह पड़ोसी देशों से संघर्ष, युद्ध और चुनौतियों का संकेत देने के साथ ही सत्ता परिवर्तन का भी संकेत देती हैं.
3) नवरात्रि का अगर प्रथम दिन गुरुवार और शुक्रवार हो तो दुर्गा मां का वाहन डोली होता हैं तो देवी भागवत के अनुसार मां दुर्गा जब डोली पर सवार होकर आती है तो महामारी का भय बने रहने के साथ ही डोली में बैठकर मां का आना रक्तचाप, दंगे, तांडव और जन – धन हानि का भी संकेत देती हैं.
4) नवरात्रि का अगर प्रथम दिन बुधवार हो तो दुर्गा मां का वाहन नौका (नाव) होता हैं तो देवी भागवत के अनुसार जब दुर्गा मां नौका सवार होकर आती है तो सभी के कष्टों को दूर करके सभी की मनोकामनाएं को पूर्ण करती हैं.
इस साल 2026 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 19 मार्च 2026 दिन गुरुवार से हो रहा है इसलिए इस साल चैत्र नवरात्रि में दुर्गा मां का धरती लोक पर आगमन डोली पर होगा और दुर्गा मां जब डोली पर सवार होकर आती है तो महामारी का भय होने के साथ यह रक्तचाप, दंगे, तांडव और जन – धन हानि का भी संकेत देती हैं.
नवरात्रि में दुर्गा मां का डोली पर सवार होकर धरती लोक पर आगमन शुभ नहीं माना जाता है लेकिन यह कोई डरने वाली बात नहीं है बल्कि दुर्गा मां जब भी धरती लोक पर चाहे वह किसी भी वाहन पर आएं उनका उद्देश्य सच्चे भक्तों की रक्षा और पापियों का विनाश होता हैं.
उम्मीद है कि आपको चैत्र नवरात्रि में दुर्गा मां का आगमन किस वाहन से होगा से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही पर्व और त्यौहार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) नवरात्रि का प्रथम दिन सोमवार हो तो दुर्गा मां की आगमन किस वाहन से होता है ?
हाथी पर.
2) साल 2026 में चैत्र नवरात्रि में दुर्गा मां का आगमन किस वाहन से होगा ?
डोली पर.
3) दुर्गा मां का नवरात्रि में डोली पर सवार होकर आना क्या संकेत देती हैं ?
रक्तचाप, दंगे, तांडव और जन – धन हानि का संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


