Shiv Ji | भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता हैं क्योंकि जो भी भक्त सच्चे मन से इनको ध्यान करते हैं, जल अर्पित करते हैं और भजन करते हैं ऐसे में भगवान शिव अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं जिससे कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यता है कि जब किसी को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है तो उसको जीवन में कुछ न कुछ शुभ संकेत मिलते हैं. यह शुभ संकेत देखने में सामान्य से लगते हैं लेकिन इन संकेतों से मिलने पर व्यक्ति का किस्मत भी बदल सकता है.
जानते हैं उन शुभ संकेतों को, जो बताते हैं भगवान शिव की कृपा के :
1) डमरू की आवाज को सुनना :
शिव पुराण के अनुसार अगर सुबह के समय किसी को अपने मन में डमरू की आवाज सुनाई दे तो माना जाता है कि यह शुभ संकेत बतलाता है कि भगवान शिव की कृपा उस पर है और भगवान शिव उनके साथ भी हैं.
2) सपनें में त्रिशूल, सांप या विभूति को देखना :
सपनें में अगर आपको त्रिशूल, सांप या विभूति दिखाई दे तो माना जाता है कि भगवान शिव की कृपा आप पर बनी हुई है और शिवजी आपके साथ है.
3) रास्ते में नंदी के दर्शन होना :
धार्मिक मान्यतानुसार अगर आपको रास्ते में नंदी महाराज के दर्शन हो जाएं तो शुभ संकेत होने का इशारा करती है कि भगवान शिव आपसे प्रसन्न है और यह भी बतलाता है कि आपके साथ भगवान शिव हैं.
4) भगवान शिव से जुड़ी बातें का जीवन में आना :
शिव पुराण के अनुसार अगर आपके सामने बार – बार भगवान शिव की तस्वीरें आने लगे, शिव मंत्र सुनाई देने लगे या फिर सोशल मीडिया पर शिवजी से जुड़े पोस्ट या वीडियो अधिक दिखाई दे तो यह शुभ संकेत बतलाता है कि भगवान शिव आपको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
5) भक्ति की ओर झुकाव में बढ़ना :
धार्मिक मान्यता है कि जिन लोगों पर भगवान शिव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं तो उनको धीरे -धीरे भजन सुनना, शिव मंत्रों का जाप करना, मंदिर जाना और रुद्राक्ष पहनना अच्छा लगने लगता हैं.
6) नींद में भगवान शिव के दर्शन होना :
शिव पुराण के अनुसार अगर किसी को नींद में स्वयं भगवान शिव के रूप शिवलिंग, गंगा या फिर कैलाश पर्वत को देखना कोई सामान्य बातें नहीं होती हैं बल्कि यह आने वाला एक संदेश होता है कि उस पर भगवान शिव की कृपा बनी हुई और भोलेनाथ उनके साथ है.
उम्मीद है कि आपको शुभ संकेत से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही शुभ संकेतों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में त्रिशूल, सांप या विभूति को देखना क्या संकेत देती हैं ?
भगवान शिव की कृपा का होना.
2) भक्ति की ओर झुकाव का बढ़ना क्या बतलाता है ?
भगवान की प्रसन्नता.
3) रास्ते में नंदी का दर्शन होना क्या बतलाता है ?
भगवान शिव का साथ होना.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


