Libra Horoscope 2026 | तुला राशि बारह राशियों में सातवीं राशि होती हैं जिसका चिन्ह तराजू होता हैं और यह राशि वायु तत्व की राशि होती हैं. तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह होता हैं तो वहीं इस राशि का आराध्य देव श्री हरि विष्णु, माता लक्ष्मी और ब्रह्मचारिणी देवी हैं और इसके अलावा यह राशि पश्चिम दिशा की राशि कहलाती हैं.
जानें तुला राशि के जातकों का 2026 कैसा रहेगा :
1) 2026 में तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति :
साल 2026 तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. साल के शुरुआत में बृहस्पति भाग्य भाव में रहने से आय में वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक स्थिति मज़बूत भी होने की संभावना है तो वहीं साल के मध्य यानि कि जून से लेकर अक्टूबर तक बृहस्पति की उच्च स्थिति धन संचय में सहायता करेगी और इस समय अपनी कोई पसंदीदा चीजें को खरीदने में या फिर घर निर्माण में धन खर्च कर सकते हैं. साल के मध्य और साल के अंत में आय के स्त्रोत में वृद्धि के संकेत दिख रहे हैं लेकिन साल की शुरुआती समय में कुछ अनावश्यक खर्चे हो सकते हैं जिन पर ध्यान देने के साथ कानूनी मामलों से भी सतर्क रहें वैसे इस साल के अंत तक आपके लगभग सोचे हुए लक्ष्य पूरे होने के साथ ही विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता भी मिलेगी.
2) 2026 में तुला राशि के जातकों की स्वास्थ्य की स्थिति :
तुला राशि के जातकों का साल 2026 में स्वास्थ्य की स्थिति मिलाजुला रहने वाला होगा जहां शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो वहीं मानसिक तनाव और छोटी – मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं का सामना करने के साथ ही सांस संबधी समस्याएं और कंधे, पीठ और नसों से जुड़ी समस्याओं से सतर्कता बरतें, हो सकें तो नकारात्मक के अपने आपको दूर रखें, खान पान और जीवन शैली पर ध्यान देने के साथ ही मसालेदार भोजन से परहेज करें. तुला राशि के जातकों को कोई पुरानी बीमारी है तो इस साल उस बीमारी पर विशेष रूप से ध्यान दें और नियमित जांच करवाते रहिए. इस राशि के जातकों को मानसिक तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें, शांत रहें और पर्याप्त आराम करें और अच्छी नींद को लें.
3) 2026 में तुला राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति :
साल 2026 तुला राशि के जातकों का लव लाइफ उतार – चढ़ाव रहेगा. विवाहित जातकों का साल के शुरुआत में जीवनसाथी को समझने में थोड़ा परेशानी होने से रिश्तों में अस्थिरता भी आने की संभावना है और इसके अलावा राहु के प्रभाव से गलतफहमियां भी बढ़ सकती है इसलिए साल की शुरुआती समय में थोड़ा तालमेल लेकर चले और किसी भी तरह के मनमुटाव व झगड़े से बचने की कोशिश करें क्योंकि साल के अंत यानि कि अक्टूबर के बाद बृहस्पति गोचर के प्रभाव से स्थितियां बेहतर होने से समस्याएं कम होगी जिससे कि रिश्ते मजबूत बनेंगे तो वहीं अविवाहित जातकों के लिए शादी या रिश्तों के शुरुआत के लिए अनुकूल समय रहेगा विशेषकर जनवरी से मार्च और अगस्त से अक्टूबर का समय आपको संभावित साथी मिलने का योग तो कुछ लोगों का शादी का भी योग बन रहा है लेकिन नए रिश्तों में जल्दबाजी नहीं करें, किसी गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने भावी साथी से खुलकर बात करें और संकोच से बचें.
4) 2026 में तुला राशि के जातकों की परिवारिक जीवन की स्थिति :
तुला राशि के जातकों का साल 2026 में पारिवारिक जीवन मिश्रित रहेगा. परिवार में किसी मां जैसी महिला से रिश्ता मजबूत रहेगा तो वहीं साल के शुरुआत में पिता या फिर पिता समान किसी व्यक्ति के साथ बहस या फिर मतभेद जैसे स्थिति पैदा होगी जिसका असर भले ही घर के वातावरण में नहीं पड़े लेकिन पिता या पिता समान व्यक्ति से थोड़ी दूरी अवश्य होगी इसके अलावा इस साल तुला राशि के जातकों का भाई – बहनों के साथ छोटी – मोटी बहसें विवाद का रूप लेगी जिससे कि तनाव की स्थिति रिश्तों को अस्थायी रूप से बिगाड़ भी सकती है लेकिन साल के अंत में बृहस्पति के दूसरे गोचर के बाद रिश्तों में सुधार होने से रिश्ते बेहतर बने. साल 2026 में विवाहित दंपत्ति संतान की सोच रहे हैं तो साल के शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें है किंतु साल के तीन माह इसके लिए अनुकूल रहेंगे. तुला राशि के जातक इस साल किसी यात्रा या फिर किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
5) 2026 में तुला राशि के जातकों की करियर और व्यवसाय की स्थिति :
साल 2026 में नौकरीपेशा तुला राशि के जातकों को करियर में कई सारे मौके मिलने की संभावना है और इन मौके को जितना फ़ायदा जातक उठा लें उतना ही सफलता की शिखर को पाएंगे. शनि और गुरु के प्रभाव से जीवन में सकारात्मकता आएगी जिससे कि कार्य क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने से बेहतरीन परिणाम मिलेगा जिससे कि सफलता के योग भी बन रहे हैं.साल के मध्य करियर में विशेष बदलाव देखने को मिलेगा, जातक को मेहनत का फल मिलने के साथ ही नौकरी में पदोन्नति का भी योग बनेगा तो वहीं व्यवसाय से जुड़े जातक व्यापार में कुछ नई योजनाओं को लागू करेंगे जिससे कि आने वाले भविष्य में मुनाफा मिलेगा. साल में अंत में व्यापार में साझेदारी और निवेशकों का सहयोग मिलेगा जिससे कि व्यापार में तेजी आएगी इसके साथ ही गुरु का प्रभाव आय के स्त्रोत को मजबूत करने से व्यापार में सफलता मिलेगी लेकिन किसी नए व्यवसाय को शुरू करने से पहले और उसमें निवेश करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझकर करें, जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचे.
साल 2026 में तुला राशि के जातकों के लिए उपाय :
तुला राशि के जातकों को अपने घर में बहुत सारे हरे – भरे वास्तु पौधें और फूलों वाले पौधें को लगाने चाहिए जिससे कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहे. भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा अर्चना करें और शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का रूद्राभिषेक कराएं और जब भी घर से बाहर निकले, पहली रोटी हमेशा गाय के लिए अलग रखें और उसे अवश्य खिलाएं.
उम्मीद है कि आपको तुला राशि के पूरे साल के राशिफल से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक तुला राशि के जातकों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) तुला राशि का चिन्ह क्या है ?
तराजू.
2) तुला राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
शुक्र ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


