Nirjala Ekadashi Upay | हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व हैं. हिन्दू पंचाग की मान्यता के अनुसार प्रत्येक महीने की 11वीं तिथि एकादशी कहलाती हैं जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं. हर महीने में दो पक्ष यानि शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष इस तरह साल में 24 एकादशी (Ekadashi) होती हैं लेकिन अधिक मास होने पर एकादशी 26 हो जाती हैं और हर एकादशी का अलग अलग नाम है ऐसे ही ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहलाती हैं. कहा जाता हैं कि साल भर की एकादशी का व्रत न करके अगर सिर्फ निर्जला एकादशी का व्रत व पूजा की जाएं तो पूरे साल भर की एकादशी का पुण्य मिलता है. यह एकादशी बाकी एकादशी की तुलना में कठिन होता है क्योंकि इस एकादशी के व्रत में जल भी ग्रहण नहीं किया जाता हैं. सभी एकादशी की तरह इस एकादशी में भी भगवान विष्णु की पूजा विधि विधान से करके उनका आशीर्वाद मिलने के साथ सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Nirjala Ekadashi Upay | जानते है निर्जला एकादशी व्रत के दिन किये जाने वाले उपायों को :
1) काम में आने वाली बाधा को दूर करने के उपाय –
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) के दिन सुबह उठकर स्नान ध्यान करने के बाद इस मंत्र ” ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ” का जाप करना चाहिए. भगवान विष्णु (Vishnu) की इस मंत्र के जाप से भगवान विष्णु की कृपा बरसने के साथ उनका आशीर्वाद भी मिलता हैं. निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु को एक नारियल और थोड़ा बादाम चढ़ना चाहिए क्योंकि माना जाता हैं कि ऐसा करने से काम में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
2) कर्ज से मुक्ति पाने के लिए –
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं क्योंकि मान्यता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता हैं और इस उपाय को करने से भगवान विष्णु खुश होंगे और आशीर्वाद देंगे.
3) धन लाभ के लिए –
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) की प्रसन्नता के लिए निर्जला एकादशी के दिन सात कौड़ियों और सात हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना चाहिए इससे तिजोरी सोने से भर जाएगी. मान्यता है कि निर्जला एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने पर भी भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
4) घर की सुख शांति के लिए –
निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर के भोग में तुलसी के पत्ते को डालकर भोग लगाएं और इस दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए इसके साथ ही पीले रंग के फल, कपड़े और अनाज भगवान विष्णु को अर्पित करने के बाद सारी चीजें गरीबों में बांट दें इस उपाय से घर में सुख शांति बनी रहती हैं.
5) सभी पापों से मुक्ति के लिए –
निर्जला एकादशी के दिन पानी में आवंले का रस डालकर स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से सभी पापों से मुक्ति पाई जाती हैं.
6) पितृदोष के मुक्ति के लिए –
निर्जला एकादशी के दिन प्याऊ लगाकर या जल का दान करने से पितृ दोष से मुक्ति पाई जा सकती हैं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
हर साल में कितना एकादशी होता हैं ?
24 एकादशी
एकादशी में किस भगवान की पूजा होती हैं ?
भगवान विष्णु
भगवान विष्णु का मंत्र क्या है ?
” ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः “
किस पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता हैं ?
पीपल का पेड़
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.