Pitra Dosh Ke Upay | घर में दिखे ऐसे संकेतों से समझिए कि नाराज़ हैं पितृ, जानेंगे उन उपायों को जिससे दूर होंगें पितृ दोष.

Pitra Dosh Ke Upay

Pitra Dosh Ke Upay | हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता हैं धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज अपने वंशजों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं. पितृ पक्ष के दिनों में पूर्वजों का विधिवत श्राद्घ किया जाता है कहा जाता हैं कि पितृ पक्ष में पिंडदान करने और पितरों के नाम से दान व धर्म के कार्य करने से पितरों की आत्मा को शान्ति मिलती हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर पितृ नाराज़ हो जाए तो घर में अशांति मचने लगती हैं और कई ऐसी घटनाएं या संकेत घर में होनी लगती है जिसके बारे में कल्पना भी नहीं कि जा सकती और ये घटनाएं पितृ दोष (Pitru Dosha) के कारण हो सकते हैं जिसे हम नहीं समझ पाते हैं. तो आइए जान लेते हैं उन संकेतों को जो बताते हैं कि पितृ नाराज हैं.

Pitra Dosh Ke Sanket | जानते हैं पितृ दोष के संकेतों को जिनसे जाने कि पूर्वज नाराज हैं :

1) घर में कलह क्लेश का होना :

अगर बिना किसी कारण के घर में लड़ाई झगड़े होते हो जिसका सही कारण समझ में नही आ रहा हो तो इसका कारण पितृ दोष हो सकता है. आये दिन पति पत्नी के बीच होने वाले मनमुटाव का कारण पितरों की नाराजगी हो सकती है. परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव होने से उनके रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगे तो समझ जाय कि घर में पितृ दोष है ऐसे में इससे बचाव के उपाय करने चाहिए.

2) तुलसी के पौधे का सुखना :

अगर अचानक से घर में लगा तुलसी का पौधा सुख जाए तो यह संकेत पितृ दोष का कारण हो सकता है वैसे तुलसी घर मे समृद्धि का प्रतीक है और अचानक इसका सुखना बड़ी समस्या के आने का इशारा करते हैं किंतु तुलसी के सूखने के सबसे मुख्य कारण घर में पितृ दोष हो सकता है. ऐसे में पितृ दोष को दूर करने के उपाय को करने चाहिए

3) काम में बाधाएं आना :

अगर कोई काम बनते बनते रुक जाएं या फिर किसी काम को काफी मेहनत से करने के बाद उस काम में सफलता नहीं मिल पा रही हो तो समझ जाएं कि पितृ नाराज हैं. कोई काम में बाधा न आये इसलिए पितरों को प्रसन्न करने के उपाय को आजमाने चाहिए.

4) संतान प्राप्ति में बाधा का आना :

पितरों के नाराजगी की वजह से संतान प्राप्ति में बाधा आती है और कई कोशिश करने के बाबजूद भी संतान की प्राप्ति नही हो पाती है तो ऐसे में पितृ दोष दूर करने के उपायों को आजमाना चाहिए.

5) बिना वजह के नुकसान होना :

अगर किसी काम में अचानक से कोई बड़ा नुकसान हो जाये या फिर घर के किसी सदस्य को बार बार दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा हो तो समझ जाये कि पितर नाराज हो गए हैं उनकी नाराजगी को दूर करने के उपाय को करने चाहिए.

6) सेहत का खराब होना :

कभी कभी घर में बिना कारण के बीमारियां आने से परिवार के सदस्य की सेहत बिना वजह खराब होने लगती है जिसका इलाज के बाद भी सुधार नहीं होता है तो इसका कारण पितृ दोष हो सकता है तो ऐसे में पितृ दोष निवारण के उपाय को करना चाहिए.

7) घर में पीपल का उगना :

हिंदू धर्म में पीपल के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है किंतु इसे घर पर नही लगाई जाने की सलाह दी जाती है लेकिन पीपल का पौधा घर में अचानक निकल जाएं तो ये पितृ दोष के कारण हो सकते. घर में उगे इस पौधे को कभी भी तोड़कर हटाना नही चाहिए और घर में यह पौधा बार बार निकलने लगे तो इशारा करता है कि पितर नाराज हैं. तो पितरों की शांति और पितृ दोष दूर करने के उपाय करने चाहिए.

8) शादी में बाधाएं आना :

घर में किसी की शादी की उम्र हो और उसके रिश्ते की बात चल रही हैं लेकिन बनते बनते बात बिगड़ जाये या फिर वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हो तो यह पितृ दोष का कारण हो सकता है.

Pitra Dosh Ke Upay | जानते हैं पितृ दोष को दूर करने के उपाय को :

इन उपायों को आजमाने या फिर करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं –

1) घर में पितृ दोष होने पर घर में पितरों की हंसती मुस्कुराती तस्वीर दक्षिण दिशा की दीवार में लगाना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ खुश होकर अपना आशीर्वाद देते हैं.

2) पितृ की प्रसन्नता के लिए सुबह उठने के बाद पितरों को प्रणाम अवश्य करें और साथ ही उनकी तस्वीरों पर फूलों की माला चढ़ाये.

3) पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए किसी भी महीने की अमावस्या, पूर्णिमा, तेरस और चतुदर्शी तिथि के दिन घर के हर कोने में घी और गुड़ की धूप देना चाहिए.

4) घर में सुबह और शाम को पूजा के समय कपूर जलाना चाहिए कहा जाता हैं कि कपूर जलाने से पितृ दोष के साथ ही देव दोष भी दूर होते हैं.

5) पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पीपल और बरगद के वृक्ष में जल चढ़ाये, केसर का तिलक लगाएं और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए.

6) घर में हर अमावस्या तिथि को श्रीमद्भागवत के गजेंद्र मोक्ष और पित सूक्तम का पाठ करना चाहिए माना जाता है कि इस उपाय को करने से पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया करते हैं.

7) गुरुवार के दिन परिवार के सारे सदस्यों से बराबर सिक्के इकट्ठा करके मंदिर में दान करने चाहिए लेकिन अगर परिवार बड़े सदस्य ने 10 का सिक्का दिया है तो बाकी सभी भी 10 का ही सिक्का दे, इस उपाय को 5 गुरुवार तक करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

8) पितरों के खास दिन जैसे कि उनकी बरसी या उनकी जयंती जरूर मनानी चाहिए, इस तिथि पर ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए और भोजन में मृतात्मा की कम से कम एक उनकी पसंद की एक चीज अवश्य बनाएं ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते है.

9) पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए रोज शाम को दक्षिण दिशा की ओर एक घी का दीपक जलाएं अगर रोज नही जला सकते हैं तो पितृ पक्ष के दिनों में जरूर जलाएं.


उम्मीद है कि आपको पितृ दोष से जुड़ी लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिवार और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

घर की तुलसी का अचानक से सुखना क्या संकेत देती हैं ?

पितृ दोष.

मृतक पितरों की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए ?

दक्षिण दिशा की दीवार

घर में किसको सुबह शाम जलाने से पितृ दोष और देव दोष दूर होते हैं ?

कपूर


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.