Sapne mein Pitro ko dekhna | पंचाग के अनुसार भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तिथि तक की अवधि पितृ पक्ष कहलाती हैं. मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति एवं तृप्ति के लिए पिंडदान और तर्पण किया जाता हैं जिससे कि पितरों की आत्मा को शांति मिलने के साथ वो अपने वशंजों को सुख – समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. कभी कभी कुछ लोगों को पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों से जुड़े सपनें आया करते हैं तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितरों से जुड़े सपनें दिखाई देना एक विशेष संकेत दिया करती हैं.
पितृ पक्ष के समय पूर्वजों को सपनें में देखना क्या संकेत देती हैं :
1) सपनें में पितरों को हाथ बढ़ाते हुए देखना :
पितृ पक्ष के दौरान सपनें में पितरों को आपकी ओर हाथ बढ़ाते हुए देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में अगर पितर आपकी ओर हाथ बढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब है कि वो आपकी मदद करना चाहते हैं और यह इस बात का भी संकेत देती है कि पितरों की कृपा से बहुत जल्द आपके जीवन की समस्याएं दूर हो जाएगी.
2) सपनें में पितर आपके बालों को संवारते हुए दिखाई देना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर पितर आपके बालों को संवारते या फिर कंघी करते हुए दिखाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता है जिसका मतलब है कि आने वाली मुसीबतों से उन्होंने आपको बचा लिया है इसके साथ यह इस ओर भी इशारा करता है कि पितरों का हाथ सदैव आपके सिर पर है.
3) सपनें में पितर मिठाई खिलाते हुए दिखाई देना :
सपनें में पितर अगर आपको मिठाई खिलाते या फिर बांटते हुए दिखाई दे तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में पितर आपको मिठाई खिलाते या बांटते हुए दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार बहुत जल्दी ही मिल सकता हैं इसके साथ ही सपनें में अगर आपको पितर मिठाई खिला रहें हैं तो इस ओर भी इशारा करता है कि आपके पितर आपसे प्रसन्न है.
4) सपनें में पितर को रोते हुए देखना :
सपनें में पितर को रोते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में पितर को रोते हुए दिखाई देने का मतलब है कि आपके पितर आपको आने वाले भविष्य में होनी वाली अनहोनी के बारे में संकेत दे रहे हैं अगर आपने इस तरह का सपनें देखें हैं तो अपने पितर को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करें.
5) सपनें में पितर आशीर्वाद देते हुए दिखाई देना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में पितर आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं तो बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होने के साथ ही आपको धन लाभ भी हो सकता है.
6) सपनें में पितर का उदास या दुखी दिखाई देना :
सपनें में पितर का उदास या फिर दुखी दिखाई देना अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें अगर पितर उदास या फिर दुखी दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके पितर आपसे खुश नहीं है ऐसे में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ करानी चाहिए.
7) सपनें में पितर को मुस्कुराते हुए दिखाई देना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपनें में पितर मुस्कुराते हुए दिखाई दे तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा किया करता है और इस प्रकार के सपने देखने का मतलब है कि आपके पितर आपसे प्रसन्न है और आपके द्वारा किए गए श्राद्ध को उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में पितर को रोते हुए देखना क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में पितर आशीर्वाद देते हुए दिखाई देना क्या इशारा करता है ?
कार्य में सफलता.
3) सपनें में पितर को मुस्कुराते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
पितर ने श्राद्ध स्वीकार कर लिया है.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.