Ramcharitmanas | हिंदू धर्म में श्री रामचरितमानस को बहुत ही शुभ और पवित्र ग्रंथ कहा जाता है. गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा रचित ग्रंथ केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखती बल्कि जीवन को जीने की कला को भी सिखाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि श्री रामचरितमानस की इन चौपाइयों को पढ़ने या फिर जाप करने से मनुष्यों को जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं यही कारण है कि हिंदू परिवार में इस ग्रंथ का पाठ बहुत ही श्रद्धा भाव से किया जाता है.
रामचरितमानस की विशेष चौपाइयां, जो जीवन में सफलता और सुख – समृद्धि को देती हैं :
1) नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के लिए :
” बिस्व भरन पोषन कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई “
अगर करियर और व्यवसाय में मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है और कार्य में बार – बार रुकावटें आ रही हो तो रामचरितमानस की इस चौपाई को पढ़ना या फिर जाप करना चाहिए. मान्यता है कि यह चौपाई जीवन में सकारात्मकता लाने और नएरास्ते का द्वार खोलने के साथ ही नौकरी और व्यवसाय में उन्नति भी दिलाती हैं.
2) सुख – समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए :
” रिधि सिधि संपति नदीं सुहाई, उमगि अवध अंबुधि कहुं आई “
अगर आर्थिक स्थिति कमजोर हो और हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती हो तो रामचरितमानस की यह चौपाई बहुत ही फलदायक सिद्ध होती है लेकिन इस चौपाई का पाठ या जाप ख़ासतौर पर मंगलवार या फिर दशहरे के दिन करना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर में धन – संपत्ति में बढ़ोतरी होने के साथ ही घर परिवार में सुख शांति भी बनी रहती हैं.
3) संकट से मुक्ति पाने के लिए :
” दीनदयाल बिरिदु संभारी, हरहुनाथ मम संकट भारी “
कभी – कभी जीवन में ऐसा समय आता है जब हर ओर संकट ही संकट दिखाई देता है तब ऐसे हालात में भगवान श्रीराम की शरण लेकर इस चौपाई को पढ़ना या फिर जपना बहुत ही फलदायक होता है. मान्यता है कि इस चौपाई को नियमित जाप करने से मुश्किल से मुश्किल समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में सुख – शांति बनी रहती है.
4) शिक्षा में सफलता पाने के लिए :
” गुरु गृह गए पढ़न रघुराई, अल्पकाल विद्या सब आई “
अगर विद्यार्थी को पढ़ाई में मन नहीं लग रहा या फिर बहुत मेहनत करने के बाद भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही है तो विद्यार्थी वर्ग को श्री रामचरितमानस जीस चौपाई का रोजाना नियमित रूप से पढ़ना या जाप करना चाहिए. मान्यता है कि इस चौपाई के जाप से पढ़ाई में आने वाली सभी बाधाएं दूर होने के साथ ही बुद्धि का विकास होता हैं जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती हैं.
उम्मीद है कि आपको श्री रामचरितमानस के चौपाई से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) श्री रामचरितमानस को किसने रचित किया है ?
गोस्वामी तुलसीदास.
2) नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए मानस की किस चौपाई का जप करना चाहिए ?
बिस्व भरन पोषन कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


