South-facing house Vastu | जानते है कि दक्षिणमुखी घर के वास्तु दोष को दूर करने के उपाय को.

Vastu South Facing

South-facing house Vastu | वास्तु शास्त्र में घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा हो या फिर दक्षिणमुखी घर को शुभ नही माना जाता हैं क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को यमराज का माना जाता हैं. जब हम स्वयं घर बनवाते है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाते हैं जिसमें हर बात का ध्यान रखा जाता है खासकर घर का मुख्य द्वार को लेकिन कभी कभी दूसरे के द्वारा बने घर को खरीदा जाता हैं तो वह दक्षिणमुखी होता हैं अगर ऐसा है तो सावधान हो जाए क्योंकि दक्षिणमुखी घर के कारण घर में रहने वाले हर सदस्य की जिंदगी में कई प्रकार की परेशानियों को झेलना पड़ता है. दक्षिणमुखीघर नकारात्मक प्रभाव वाला माना जाता हैं जिसके कारण आर्थिक समस्याएं पैदा होने लगती हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों का ज़िक्र किया गया है जिससे कि दक्षिणमुखी घर के दोष को दूर किया जा सकता है.

South-facing house Vastu | जानते है कि दक्षिणमुखी घर के वास्तु दोष को दूर करने के उपाय को :

1) अगर घर का दरवाजा दक्षिण दिशा में हो तो द्वार के बिल्कुल सामने एक बड़ा सा दर्पण इस प्रकार लगाना चाहिए कि जब भी कोई व्यक्ति घर में प्रवेश करें तो उस व्यक्ति की पूरी परछाई उस दर्पण में दिखाई दे. क्योकि वास्तु शास्त्र मे बताया गया है कि इससे घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के साथ घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक शक्तियां दर्पण से टकराकर वापस बाहर चली जाती हैं.

2) दक्षिण मुखी द्वार के वास्तु दोष को दूर करने के लिए दरवाजे के ऊपर पंच धातु का पिरामिड को लगाना चाहिए माना जाता हैं कि ऐसा करने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.

3) घर दक्षिणमुखी हो तो ऐसी परस्थिति में दक्षिण दिशा के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए मुख्य द्वार के सामने की ओर दोगुनी दूरी पर नीम का पेड़ लगाना चाहिए.

4) अगर घर का द्वार दक्षिण दिशा की तरफ हो तो भगवान गणेश जी की दो मूर्तियां लाकर एक को अंदर की ओर और दूसरी मूर्ति को बाहर की ओर मुख करके ऐसे लगाएं जिससे कि भगवान गणेश के पीठ के दर्शन नही हो पाए इसके साथ ही द्वार पर गणेश जी की मूर्ति को लगाने और शुभ चिन्ह स्वस्तिक बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं.

5) अगर घर दक्षिणमुखी हो तो द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना चाहिए इससे घर का वास्तु दोष दूर तो होगा साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रभाव होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

6) अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिणमुखी हो तो उसका रंग लाल,हरा भूरा या फिर मैरून करवाएं वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

South-facing house Vastu | जान लेते हैं दक्षिण दिशा में भूलकर भी किन चीजें को नही रखना चाहिए :

1) पूजा घर या मंदिर कभी भी दक्षिण दिशा में नही रखना चाहिए.

2) दक्षिण दिशा में कभी भी तुलसी के पौधे को नही रखना चाहिए.

3) रसोई घर को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं बनाना चाहिए.

4) दक्षिण दिशा में बेडरूम भी नही बनाना चाहिए.

5) जूते चप्पल को दक्षिण दिशा में कभी भी न रखें.


उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ी लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़ी लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे  madhuramhindi.com के साथ.


 FAQ – सामान्य प्रश्न

दक्षिणमुखी द्वार के वास्तु दोष को दूर करने के लिए दरवाजे के ऊपर क्या लगाना चाहिए ?

पंचधातु का पिरामिड

घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा हो तो किस भगवान की दो मूर्तियां लगानी चाहिए ?

भगवान गणेश जी

दक्षिण मुखी घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए किसका पेड़ लगाना चाहिए?

नीम का

घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा होने पर उसके वास्तु दोष को दूर करने के लिए द्वार के ऊपर किस भगवान की तस्वीर लगानी चाहिए ?

हनुमानजी की


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.