Sapne | पौराणिक ग्रंथों में स्वप्न शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिनमें जिक्र किया गया है कि कौन सा सपना क्या इशारा करता हैं. जिनमें कुछ सपने जीवन में होने वाली बदलावों, लाभ या फिर किसी बड़ी खुशी से जुड़े होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे सपनें होते है जिनका संबंध भविष्य में होने वाली घटनाओं से जुड़े होते है. स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जो किस्मत बदलने और खुशी का संकेत देती हैं अर्थात वे सपनें जो जीवन में सकारात्मक बदलाव के शुरुआत से पूर्व दिखाई देते हैं.
सपने जो संकेत देते की बदलने वाली है आपकी किस्मत और आने वाली है खुशहाली :
1) सपनें में खाली बर्तन को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खाली बर्तन को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने के साथ ही धन और सुख – समृद्धि में वृद्धि होगी इसके अलावा यह सपना इस ओर भी इशारा करता है कि आपके बिगड़े काम बनने के साथ ही आपकी सभी समस्याएं भी दूर होगी.
2) सपनें में सफेद मिठाई को देखना :
सपनें में सफेद मिठाई को देखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि इस तरह के सपने आने वाले भविष्य में सुख, समृद्धि, खुशी और खुशखबरी का प्रतीक होता हैं तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में सफेद मिठाई को देखने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां आने के साथ आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलने वाली हैं जिससे कि आपके अधूरे काम व बिगड़े काम बनने वाले हैं.
3) सपनें में झाडू को देखना :
झाड़ू को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है यही कारण है कि सपनें में झाडू को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है.स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में झाडू को देखने का मतलब है कि बहुत जल्द ही आपकी किस्मत बदलने वाली है इसके अलावा यह सपना धन की वृद्धि और आर्थिक स्थिति मजबूत होने की ओर भी इशारा करने के साथ यह सपना कोई नया अवसर मिलने का भी संकेत देता है.
4) सपनें में उल्लू को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में उल्लू को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि यह देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है इसलिए सपने में उल्लू को देखने का अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली हैं इसके साथ यह धन लाभ और समृद्धि का भी संकेत देती हैं.
5) सपने में सोने – चांदी को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सोने – चांदी को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि भविष्य में धन, सफलता और समृद्धि मिलने की साथ ही आपकी किस्मत चमकने वाली हैं इसके अलावा इस तरह के सपने देखने का मतलब यह भी है कि मां लक्ष्मी की कृपा बनी हुई हैं जिससे कि आपकी कमाई में वृद्धि होनी वाली हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में सफेद मिठाई को देखना क्या संकेत देता है ?
शुभ संकेत.
2) सपने में उल्लू को देखने का अर्थ क्या है ?
मां लक्ष्मी की कृपा मिलने वाली.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


