Sapne Mein | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते समय नींद में जो भी हम सपनें देखते हैं उसका कोई न कोई अर्थ अवश्य होता हैं जिनमे कुछ सपनें डरावने होते हैं तो कुछ सुख प्रदान करते हैं और कुछ ऐसे सपनें भी होते हैं जो भविष्य में होने वाले घटनाओं से हमें सचेत भी करवाते हैं. कई बार लोगों को ऐसा सपना भी आता है जिस सपनें में वो खुद को किसी ऊंचाई से गिरते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसका अलग अलग मतलब हो सकता है.
Sapne Mein | सपनें में खुद को ऊंचाई से गिरना का क्या अर्थ होता हैं :
1) सपनें में आसमान से खुदको नीचे गिरते हुए देखना :
सपनें में आसमान से खुद को नीचे गिरते देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र (Dream Science) के अनुसार यह सपना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है और इस तरह के सपनें देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में कुछ बदलाव आने के साथ ही आपके साथ कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती हैं ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए.
2) सपनें में ठोकर खाकर गिरते हुए देखना :
अगर आप सपनें में किसी पार्टी वगैरह में ठोकर खाते हुए खुद को देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपनें इशारा करती हैं कि आपका जीवन कठिन दौर से गुजर रहा है इसके साथ ही आपके अंदर आत्मविश्वास की भी कमी है इसलिए इस प्रकार के सपने का मतलब है कि आपको अपना काम धैर्य से करने की आवश्यकता है.
3) सपनें में घोड़े से गिरते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपनें में खुद को घोड़े से गिरते हुए देखते हैं तो इस तरह का सपना आपके जीवन में आर्थिक परेशानियों की शुरुआत होने के साथ ही आपको शारिरिक चोट लगने का भी इशारा करती है ऐसे में थोड़ा आप सतर्क रहें.
4) सपनें में खुद को नीचे गिरते हुए देखना :
सपनें में अगर आप खुद को बहुत ऊंचाई से किसी अनजान पर गिर रहें हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपनें इस ओर इशारा करती हैं कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है या फिर आप किसी मुसीबत में फंसने वाले हैं जिसके कारण से आप मानसिक तनाव में रहेंगे.
5) सपनें में बीमार व्यक्ति खुद को गिरते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई बीमार व्यक्ति सपनें में खुद को ऊँचाई से गिरते हुए देखते हैं तो यह संकेत है कि बीमार व्यक्ति को ठीक होने में ओर समय लग सकता है यानि कि कुछ और समय स्वस्थ होने में लगेगा.
6) सपनें में खुद को पहाड़ से गिरते हुए देखना :
आप अगर सपनें में खुद को पहाड़ से गिरते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें संकेत देती है कि आने वाले समय में आपके आय के साधनों में कमी होने के अलावा धन हानि भी हो सकती हैं.
7) सपनें में अपने पार्टनर के साथ गिरते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपनें में अपने पार्टनर के साथ गिरते हैं तो यह सपना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि आपका रिश्ता एक सीढ़ी और आगे बढ़ने वाला है लेकिन सपनें में अपने पार्टनर को किसी और के साथ गिरते हुए देखते हैं तो यह संकेत देती है कि आने वाले समय मे आपको कोई नुकसान हो सकता है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों व दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में खुद को आसमान से गिरते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में पार्टनर के साथ खुदको गिरते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.