Sapne mein bhoot ko dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें हमें भविष्य के बारे में शुभ या अशुभ संकेत देते हैं. कभी – कभी कुछ सपनें देखकर हम डर जाते हैं तो कुछ सपनें हमें बहुत ही सुखद अनुभव कराते हैं और हर सपनों का एक उद्देश्य होता है किसी सपनें का मतलब अच्छा होता है तो किसी का मतलब बुरा होता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि हमने जो सपना देखा है उसका असल जिंदगी में वहीं मतलब हो. कभी कभी सपनें में डरावनी चीजें दिखते हैं जिसका मतलब हमारी सोच से परे होता है तो चलिए जानते हैं सपनें में भूत – प्रेत और आत्माओं से जुड़े सपनों के बारे में की सपनें में भूत या बुरी आत्माओं दिखाई दे तो इसका क्या मतलब होता हैं.
जानते हैं सपनें में भूत – प्रेत और आत्माओं देखने का मतलब क्या होता है :
1) सपनें में भूत को देखना (seeing a ghost in a dream) :
Sapne mein bhoot ko dekhana | सपनें में भूत को देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में भूत को देखने का मतलब है कि भविष्य में स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी समस्या आने वाली है इसलिए अगर आपने सपनें में भूत को देखा है तो सेहत के प्रति थोड़ा सचेत हो जाएं.
2) सपनें में बुरी आत्माओं को देखना (Seeing evil spirits in dreams) :
Sapne mein buree aatmaon ko dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपनें में बुरी आत्माओं को देखते हैं तो यह बुरे संकेत की ओर इशारा करता है और इस तरह के सपनें देखने का मतलब है कि आपको आने वाले दिनों में किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसके साथ ही आपको धनहानि के साथ दुख और कष्ट भी हो सकता हैं.
3) सपनें में उड़ते हुए भूत को देखना (Seeing a flying ghost in a dream) :
Sapne mein udate hue bhoot ko dekhana | सपनें में अगर आपने उड़ते हुए भूत देखते हैं तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में उड़ते हुए भूत को देखने का मतलब है कि आपको शत्रु हानि पहुँचा सकते हैं.
4) सपनें में मृत जोड़े को देखना (Seeing a dead couple in a dream) :
Sapne mein mare jode ko dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपनें में मृत जोड़े को देखते हैं या फिर एक स्त्री और पुरुष की आत्मा को देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है और इस तरह के सपनें देखने का मतलब है कि आपको अचानक धन की प्राप्ति होने के साथ ही आपका कोई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
5) सपनें में भूत को हमला करते हुए देखना (Seeing a ghost attacking in a dream) :
Sapne mein bhoot ko hamala karate hue dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपनें में भूत आप पर हमला करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि यह भविष्य की ओर इशारा करता है कि आपको भविष्य में नुकसान होने वाला है.
6) सपनें में अपने पास आत्मा को खड़ा देखना (Seeing a spirit standing near you in a dream) :
Sapne mein apane paas aatma ko khada dekhana | अगर आपने सपनें में किसी आत्मा को अपने पास खड़ा देखते हैं तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें देखने का मतलब है कि आपकी कोई मनोरथ पूर्ण होने के साथ ही आपको धन लाभ भी हो सकता है इसके अलावा आपको करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में भूत को देखना क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में मृत जोड़े को देखने का संकेत क्या है ?
शुभ संकेत.
3) सपनें में आत्मा को अपने आसपास देखना क्या संकेत देता हैं ?
धन लाभ की ओर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.