Sapne Mein | हिन्दू धर्म में दीवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती हैं माना जाता है कि दीवाली का पर्व धनदायक और सुख संपत्ति प्रदान करने वाला होता है. माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) प्रसन्न होकर सबके ऊपर अपनी कृपा और आशीर्वाद बरसाने के साथ ही सभी को धनवान और खुशहाल बनाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि माता लक्ष्मी किसी पर प्रसन्न होती है तो वह किसी न किसी माध्यम से संकेत या फिर इशारा देती हैं इनमें से कुछ संकेत सपनों में मिलते हैं और स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों (Dreams) के बारें बताया गया है जो व्यक्ति के भाग्य को चमका दिया करते हैं.
Sapne Mein | आइए जानते हैं उन सपनों के बारें में जो दीवाली की रात देखने पर इशारा करता हो धनवान बनने के : –
1) सपने में आभूषणों को पाना (finding jewelery in dream) :
अगर आपको दीवाली की रात (sapne mein aabhooshanon ko paana) सपनें में कही से जेवर आभूषण को प्राप्त कर रहें है तो यह बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि बहुत जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं या फिर आपका वह कार्य पूर्ण होगा जिसको लेकर आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे.
2) सपनें में कमल के फूल को देखना (Seeing lotus flower in dream) :
अगर आपने दीवाली की रात सपनें में (sapne mein kamal ke phool ko dekhana) कमल का फूल दिखाई तो यह बहुत शुभ संकेत हैं क्योंकि पौराणिक मान्यता के अनुसार अगर आप नौकरी पेशा हैं तो यह सपना आपकी तरक्की की ओर इशारा करता है लेकिन अगर आप व्यापार करने वाले हैं तो यह सपना (Dreams)आपकी व्यापार में उन्नति होने का इशारा करती हैं किंतु कमल का फूल हाथ में पकड़े वाला सपना अधिक शुभ माना गया है.
3) सपने में कुलदेवता को देखना (Seeing totem in dream) :
दीवाली की रात अगर सपन में (sapne mein kuladevata ko dekhana) आपको अपने कुलदेवता के दर्शन हो जाते हैं तो समझ लीजिए कि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है या तो आपको बहुत जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने वाली है या फिर आपको जल्द ही मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है माना जाता है कि सपने में कुलदेवता का आना कार्यसिद्धि होने का संकेत देती हैं.
4) सपनें में गेहूं या धान की बाली को देखना (Seeing ear of wheat or paddy in dream) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार दीवाली की रात सपने में (sapne mein gehoon ya dhaan kee baalee ko dekhana) गेहूं या फिर धान की बाली देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है कि आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति होगी या फिर कहीं से आपका फंसा हुआ पैसा मिल सकता है जिसके मिलने से कई कार्य आपके आसानी से बन सकते हैं.
5) सपने में गाय औऱ बछड़ा को देखना (Seeing cow and calf in dream) :
दीवाली की रात सपने में (sapne mein gaay aur bachhade ko dekhana) गाय और बछड़ा को देखना भी बहुत शुभ माना गया है. गाय का सपने में आना सुख समृद्धि और धन की वृद्धि होने का संकेत देती हैं अगर सपने में गाय को दुहते हुए दिखाई देखें तो समझ लीजिए कि घर में पैसों की बरसात होने वाली हैं.
6) सपनें में गुलाब फूल को देखना (Seeing roses in dreams) :
दीवाली की रात सपनें में (sapne mein gulaab phool ko dekhana) गुलाब का फूल दिखाई दे तो यह आपके लिए खुशियों से भरा होगा क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं और उन्होंने खुद आकर दर्शन दिए हैं. माना जाता है कि माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल बहुत ही पसंद है और सपनें में गुलाब का फूल देखना किसी इच्छा के पूरी होने का संकेत दिया करती हैं.
7) सपने में बड़ा महल को देखना (Seeing a big palace in the dream) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार दीवाली की रात सपने में (sapne mein bada mahal ko dekhana) बड़ा महल दिखे तो समझ लीजिए कि अब आपके दिन बदलने वाले हैं और आर्थिक स्थिति दूर होने वाली है कोई बड़ी डील आपके हाथ आ सकती हैं या फिर कहीं से बड़ी मात्रा में धन मिल सकता है.
8) सपने में स्वस्तिक को देखना (seeing swastika in dream) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार स्वस्तिक को एक बहुत ही शुभ और अच्छे संकेत की ओर इशारा करती हैं और दीवाली की रात स्वस्तिक का सपने में (sapne mein svastik ko dekhana) आना धन लाभ का सूचक है माना जाता है कि इस तरह का सपने घर में खुशहाली और परिवार में प्यार स्नेह को बने रहने का संकेत देती हैं यही कारण है कि घर के आगे स्वस्तिक का निशान बनाया जाता हैं.
9) सपने में मंदिर को देखना (seeing temple in dream) :
दीवाली (Diwali) के रात सपने में (sapne mein mandir dekhna) किसी मंदिर के दर्शन होते हैं तो समझ ले कि आप जिस काम को करने के लिए बहुत समय से प्रयास कर रहे हैं अब उसके पूरा होने का समय आ गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मंदिर को देखना खुद देवदर्शन देने का संकेत की ओर इशारा करती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा लेख आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
दीवाली की रात सपने में कुलदेवता का दिखाई देना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत.
व्यापार में उन्नति होने का संकेत किस तरह का सपना दिखाई देने पर होता है?
सपनें में कमल का फूल देखना.
सपने में बड़ा महल को देखना क्या संकेत देती हैं ?
धन लाभ के.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.