Crying in Dream | सपने देखना एक समान प्रक्रिया है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर कोई सोते समय किसी न किसी तरह का सपनें देखते हैं और सपना का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है इन सपनों का सम्बंध भूत, भविष्य या फिर वर्तमान से भी हो सकता है लेकिन सपने भविष्य में होने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं के भी संकेत देते हैं. ऐसे ही सपनें में कई बार हम खुद को रोते हुए देखते हैं किंतु हकीकत में यानि कि आंखे खुलने पर इस सपने का मतलब आखिर क्या होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में रोने का शुभ और अशुभ मतलब होता है.
Crying in Dream | आइए जानते हैं सपनें में खुद को रोने का क्या अर्थ होता हैं :
1) सपनें में खुद को रोते हुए देखना (Sapne Mein Khud ko Rote Dekhna) :
सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा होने का संकेत देता है इसके साथ ही इस तरह के सपनें आने वाले दिनों में जीवन में एक सकारात्मक बदलाव होने की ओर इशारा करता है कि करियर और कारोबार में भी तरक्की मिल सकती हैं इसके साथ ही यह सपना यह भी बतलाता है कि कोई अटका हुआ काम भी बन सकता है.
2) सपनें में रोते हुए बच्चे को देखना (Sapne Mein Rote Hue Bache ko Dekhna) :
सपने में किसी बच्चे को रोते हुए देखना एक अशुभ संकेत देता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपनें का अर्थ है कि आने वाले दिनों आपके जीवन में कोई मुसीबत आ सकती हैं इसके साथ ही इस तरह सपना आर्थिक हानि की ओर इशारा करती हैं और कोई जरूरी काम भी रुक सकता है.
3) सपनें में किसी ओर को रोते हुए देखना (Sapne Mein Kisi Ko Rote Hue Dekhna) :
सपने में किसी दूसरे को रोते हुए देखा जाए तो यह एक अशुभ संकेत है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना जीवन में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करती है. यह सपने आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं या फिर आपको धन की हानि होने के साथ कहीं से कोई अशुभ समाचार भी मिल सकती है.
4) सपनें में माता – पिता के साथ रोते हुए देखना (Sapne Mein Mata Pita Ke Saath Rote Hue Dekhna) :
सपने में अगर खुद को माता-पिता के साथ रोते हुए देखा जाए तो यह सपना शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने के देखने का अर्थ है कि परिवार में कोई नया सदस्य आने वाला है या फिर आप जमीन जायदाद आदि खरीदने वाले हैं.
5) सपनें में किसी महिला को रोते हुए देखना (Sapne Mein Kisi Mahila Ko Rote Hue Dekhna) :
सपने में अगर आपने किसी स्त्री को या फिर किसी महिला को रोते हुए देखा है तो इस तरह का सपना अशुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपने आने वाले दिनों में कोई अशुभ समाचार मिलने की और इशारा करता है इसके साथ ही आप भविष्य में किसी विषय को लेकर मानसिक रूप से तनाव में रह सकते हैं.
6) सपनें में मृत परिजन के साथ रोते हुए देखना (Sapne Mein Mrit Parijan ke saath Rote Hue Dekhna) :
सपने में आप अगर किसी मृत परिजन के साथ खुद को रोते हुए देखते हैं तो यह सपना अशुभ होता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना जीवन में आने वाले संकट की ओर इशारा करता है साथ ही यह सपना यह भी संकेत देती है कि आपके पितृ आपसे नाराज हैं.
7) सपनें में दूसरे के साथ रोते हुए देखना (Sapne Mein Dusre ke Saath Rote Hue Dekhna) :
सपने में अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ खुद को रोते हुए देखता है तो यह एक शुभ संकेत है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपनें का अर्थ है कि अचानक धन लाभ हो सकता है साथ ही कोई शुभ समाचार मिलने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों की भी शेयर करें और ऐसे ही अन्य स्वप्न शास्त्र जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में खुद को रोते हुए देखना क्या संकेत देती है?
शुभ संकेत.
2) सपने में किसी स्त्री को रोते हुए देखना क्या बतलाता है ?
अशुभ फल.
3) सपने में खुद को मृत परिजन के साथ रोते हुए देखना क्या संकेत देती है ?
पितरों की नाराजगी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.