Sapne Mein Pani Dekhna | सपने में पानी को देखना शुभ होता है या अशुभ ? जानते हैं क्या संकेत देते हैं ऐसे सपने

Sapne mein pani dekhna

Sapne Mein Pani Dekhna | सपने हर किसी को आते हैं हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो भी हम सपने देखते हैं वो जीवन में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. रात को जब हम गहरी नींद में होते हैं तब हम अलग अलग तरह के अच्छे व बुरे सपने आते हैं कुछ याद रहते हैं तो कुछ भूल जाते हैं. लेकिन सोचने वाली बात है कि क्या वाकई में सपने हमारे जीवन में घटित होने वाली किसी प्रिय या फिर अप्रिय घटना की ओर  इशारा करते हैं. स्वप्न शास्त्र में सपने में देखी गई चीजों का फल बताया गया है और सपनों को भविष्यसूचक माना जाता हैं. ऐसे ही सपनों में से एक हैं सपने में पानी का देखना (seeing water in dream). पानी के सपने का वास्तविक जीवन की परिस्थितियों से कुछ सम्बंध हो सकता है .

Sapne Mein Pani Dekhna | आइए जान लेते हैं सपने में पानी को देखना शुभ होता है या अशुभ

1) सपने में कुएं का पानी देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुएं का पानी देखना काफी शुभ माना गया है. कहा जाता हैं कि यह सपना देखने वाले के जीवन में आने वाले दिनों में लाभ के संकेत को देती हैं इसके अलावा इस प्रकार के सपने के बारे में स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि ये सपना किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने में कारगर सिद्ध होता हैं.

2) बारिश का पानी देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश का पानी देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है ऐसे सपने का मतलब सफलता और धन मिलना भी होता हैं. सपने में बारिश का पानी देखने वाले कि सभी मनोकामनाएं पुरी हो सकती हैं इसके साथ नया वाहन भी खरीदने का  संकेत देती हैं.

3) सपने में नदी का पानी देखना –

सपनों में नदी का पानी देखना शुभ सपना माना जाता हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का सपना देखने वाले के आने वाले समय मे उसके मन की इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती हैं इसके अलावा यह सपना मांन सम्मान और यश में वृद्धि होने वाला भी माना गया है.

4) सपने में खुद को पानी में देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को पानी में देखना अशुभ संकेत देता है इस प्रकार का सपना का मतलब ये है कि सपने देखने वाले को आने वाले समय में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अगर सपने में खुद को पानी में देखे तो भविष्य के लिए सावधान हो जाएं और सोच समझ कर आगे बढ़े.

5) सपने में समुद्र का पानी देखना  –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में समुद्र का पानी देखने का इस ओर इशारा करता है कि सपना देखने वाले भावनाओं से भरे हुए और वो आने वाले समय में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. यहां पर किसी तरह के गलत निर्णय से सचेत रहे. अगर ये सपना देखे यानि कि सपने में समुद्र के पानी को देखें तो सपना देखने वाला नौकरी पेशे या धन से जुड़े किसी भी तरह के फैसले को सोच समझ कर करें यदि सपने में समुद्र में पानी की लहरें देखा जाए जो आपस में टकरा रही हैं तो ये सपना किसी घटना की चेतावनी हो सकती हैं.

6) सपने में गंदा पानी देखना –

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गंदा पानी को देखना अशुभ संकेत देता है. सपने में गंदा पानी या फिर बाढ़ का पानी देखना विपत्ति आने का इशारा देती हैं कि सपने देखने वाले को भविष्य में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


 FAQ – सामान्य प्रश्न

सपनों को किसका सूचक माना गया है?

भविष्य का

सपने में अगर कुएं का पानी देखें तो ये सपना कैसा होता हैं?

शुभ

किस प्रकार का सपना धन लाभ की ओर इशारा करता है?

सपने में बारिश का पानी देखना

सपने में खुद को पानी में देखना किस ओर इशारा करता है?

अशुभ फल देने वाला. 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.