Sapne Mein Shaadi ke Sanket | अविवाहित व्यक्ति उनको हमेशा अपनी शादी को लेकर तनाव रहता है कि उनकी शादी कब होगी और किससे होगी, कभी – कभी तो सपनों के माध्यम से उनको संकेत मिलते तो है लेकिन वह समझ नहीं पाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते समय सपनें कुछ न कुछ संकेत अवश्य देते हैं जिनमें कुछ सपने ऐसे होते हैं जो आने वाले भविष्य में शादी का संकेत दिया करती हैं कि बहुत जल्द ही उनके विवाह का योग बनेगा.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानते हैं उन संकेतों को जो शादी होने का इशारा करती है :
1) सपने में बारात को देखना :
सपने में बारात को देखना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करती है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बारात को देखना यह संकेत देता है कि बहुत जल्द ही आपकी शादी होगी.
2) सपने में प्रेमी के साथ घूमते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अपने प्रेमी के साथ घूमते हुए देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिलने के साथ ही बहुत जल्द आपकी शादी होने वाली है.
3) सपने में लड़के को खुद सेहरा बांधते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई लड़का सपने में खुद को सेहरा बांधते हुए देखता है तो यह संकेत देता है कि वह बहुत जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाला है.
4) सपने में अपने आपको प्रेमी के रूप में देखना :
सपने में अपने आपको यानि कि खुद को प्रेमी के रूप में देखना शुभ संकेत माना जाता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आपको बहुत जल्द ही अपनी पसंद का जीवन साथी मिलेगा.
5) सपने में फूल लेकर लड़का को खड़े देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में फूल लेकर लड़के को खड़े देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि आने वाले समय में आपकी शादी का प्रस्ताव आएगा.
6) सपने में अपनी प्रेमिका या प्रेमी से शादी होते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अपनी प्रेमिका या फिर प्रेमी से शादी होते देखना इस ओर इशारा करती है कि आपका प्रेम विवाह की होने की आसार हैं और बहुत जल्द ही शादी भी होगी.
उम्मीद करती हूं कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में फूल लेकर लड़के को खड़े देखना क्या संकेत देती हैं ?
शादी का प्रस्ताव का संकेत.
2) सपने में बारात को देखना क्या इशारा करती हैं ?
जल्द ही शादी होगी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


