Sapne mein Shanidev | स्वप्न शास्त्र में मिलने वाले शुभ और अशुभ संकेतों का उल्लेख किया गया है जिसका संबंध भविष्य में घटने वाली घटनाओं से हो सकता हैं क्योंकि कुछ सपने किस्मत चमकने के संकेत के साथ जीवन में खुशहाली आने का भी इशारा करती है तो वहीं कुछ सपने जीवन में सतर्क होने का भी संकेत देती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में देवी – देवताओं को देखना शुभ माना जाता है और सपने में शनिदेव को सपनें में दिखाई देना कई तरह के शुभ संकेत की ओर इशारा करती है.
सपनें में शनिदेव को देखने से क्या संकेत मिलते हैं :
1) सपनें में शनिदेव को देखना :
सपनें में शनिदेव को देखना शुभ संकेत के साथ ही करियर में तरक्की, धन लाभ, खुशखबरी या फिर परिवार में नए सदस्य के आने का भी संकेत देती हैं तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी पर शनि की साढ़ेसाती ढैय्या कि दशा चल रही हो उसको सपनें में शनिदेव के दर्शन हुए हैं तो यह कष्टों में कमी का शुभ संकेत माना जाता है.
2) सपनें में शनिदेव को कौवे पर सवार देखना :
मान्यतानुसार शनिदेव का वाहन कौआ है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शनिदेव को कौवे पर सवार देखना अशुभ संकेत के साथ यह सपना देखने पर सतर्क होने का भी इशारा करती हैं. सपनें में शनिदेव को कौवे पर सवार देखना भविष्य में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और इसके अलावा यह सपना मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला भी हो सकता हैं.
3) सपनें में शनिदेव की मूर्ति को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शनिदेव की मूर्ति को देखना बहुत शुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि करियर में बदलाव के साथ तरक्की भी मिल सकती हैं.
4) सपनें में शनिदेव की पूजा करते हुए देखना :
सपनें में शनिदेव की पूजा करते हुए देखना मिश्रित संकेत देने वाला हो सकता हैं लेकिन अगर आप पहले से अपने जीवन में शनिदेव की पूजा कर रहे और ऐसे में सपनें में शनिदेव की पूजा करते हुए देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह शुभ संकेत माना जाता है कि शनिदेव आपकी पूजा से प्रसन्न हैं और ऐसे में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा अर्चना करने के साथ इस दिन काले तिल का दान करना शुभ होता हैं.
5) सपनें में शनि मंदिर जाते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में शनि मंदिर जाते हुए देखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है कि आपको धन लाभ होने का योग बन सकता हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में शनिदेव की मूर्ति को देखना क्या संकेत देता है ?
करियर में तरक्की मिलने का संकेत.
2) सपनें में शनि मंदिर को जाते हुए देखना क्या इशारा करता है ?
धन लाभ.
3) सपनें में कौवें को देखना क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.