Sapne Mein | सोते हुए सपनें देखना सामान्य बात है और सोते समय देखें गए सपनें जीवन में हो चुकी या फिर होने वाली शुभ – अशुभ दोनों प्रकार की घटनाओं की ओर इशारा करती हैं. हर सपनें के अर्थ को समझना आसान नहीं होता है क्योंकि कुछ सपनें हमें डरा देती हैं तो वहीं कुछ सपनें कई दिनों तक मानसिक तौर पर हमें परेशान भी करते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में दिखाई देने वाली चीजें हमें आने वाले भविष्य की ओर इशारा करती हैं तो वहीं कुछ डरावने और भयानक सपनें होते हैं और यह सपनें शुभ माने जाते हैं.
Sapne Mein | जानते हैं कुछ ऐसे ही डरावने सपनें के बारे में जिनको देखने से शुभ संकेत मिलते हैं :
1) सपनें में अर्थी को देखना (Sapne mein arthee ko dekhna) :
See funeral procession in dream | सपनें में अर्थी दिखाई दे तो घबरा कर अशुभ मान लिया जाता हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में अर्थी को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं कि जिस व्यक्ति की अर्थी को सपनें में देखा है असल जीवन में उसकी उम्र बढ़ने वाली है इसके अलावा सपनें देखने वाले को अचानक कोई बड़ी खुशी या धन लाभ के अवसर की प्राप्ति हो सकती हैं.
2) सपनें में चिता जलते हुए देखना (Sapne mein chita jalate hue dekhna) :
Seeing a pyre burning in a dream | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में जलती हुई चिता को देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है और इस तरह के सपनें का अर्थ है कि सपनें देखने वाले का किसी करीबी से वाद – विवाद हो सकता है अगर इस तरह का सपना आएं तो थोड़ा सतर्क रहें और सभी से संभलकर बात व्यवहार करें.
3) सपनें में अपने आप को मृत देखना (Sapne mein apne aap ko mrt dekhna) :
See yourself dead in a dream | अगर कोई सपनें में खुद को मरा हुआ देखता है तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपनें देखने का मतलब है कि बहुत जल्द ही आपके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होने के साथ ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे जिससे कि आपका मन प्रसन्न रहेगा.
4) सपनें में जीवित व्यक्ति को मरे हुए देखना (Sapne mein jeevit vyakti ko mare hue dekhna) :
Seeing a living person dead in a dream | सपनें में किसी जीवित व्यक्ति को मरे हुए अवस्था यानि कि मृत देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपनें देखने का मतलब है कि उस व्यक्ति की उम्र लंबी होगी और अगर किसी बीमार व्यक्ति को सपनें में मृत देखा है तो उस व्यक्ति को बीमारी से मुक्ति मिलेगी.
5) सपनें में किसी का अंतिम संस्कार को देखना (Sapne mein kisee ka antim sanskaar ko dekhna) :
Seeing someone’s funeral in a dream | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में अंतिम संस्कार को देखना जीवन में किसी चीज के खत्म होने का संकेत है जैसे कि कोई रिश्ता या फिर नौकरी. सपनें में अंतिम संस्कार को देखना इस ओर इशारा करता है कि आपको वो चीजें छोड़ देना चाहिए जो आपके लिए संतोषजनक नहीं हैं फिर चाहें वो रिश्ता हो , नौकरी हो या फिर कोई वस्तु ही क्यों न हो.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में खुद को मृत देखना क्या संकेत दिया करती हैं ?
शुभ संकेत.
2) सपनें में जलती चिता को देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
3) सपनें में किसी व्यक्ति की अर्थी को देखना क्या दर्शाता है ?
उस व्यक्ति की लंबी उम्र होने का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.