Sapne | सोते समय सपनें देखना एक सामान्य बात है.हर किसी को अलग -अलग तरह के सपने आते हैं जिसमें कुछ सपने शुभ होते है तो वहीं कुछ सपने अशुभ भी होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपनें के अलग – अलग मतलब होते हैं जिनमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बहुत ही खराब तो वहीं कुछ ऐसे सपने होते हैं जिनको देखने पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं क्योंकि इस तरह के सपने जिंदगी में होने वाली बुरी घटनाओं की ओर इशारा करता है.
सपने में इन संकेत को देखना इशारा करते है आने वाले मुसीबतों को :
1) सपने में टूटा कांच को देखना :
सपने में टूटा कांच को देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करने के साथ यह आने वाली कठिनाइयों और मानसिक तनाव का प्रतीक माना जाता है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में टूटा कांच को देखने का मतलब है कि आपको कोई करीबी धोखा दे सकता हैं इसलिए बेहतर है कि किसी से कोई निजी बातें साझा नहीं करें और थोड़ा सचेत रहें.
2) सपने में बिल्ली को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली को देखना अशुभ माना जाता है और इसका मतलब है कि आपके साथ कोई विश्वासघात करने वाला है इसके अलावा सपने में बिल्ली को देखना जीवन में आने वाले बुरे समय का भी संकेत देती हैं.
3) सपने में अजनबियों से बातें करना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपको कोई अजनबी दिखाई दे जिसे आप नहीं जानते हैं और उससे बातें भी कर रहे हैं तो यह सपना अच्छा नहीं माना जाता है. इस तरह के सपने देखने पर आप थोड़ा सतर्क हो जाएं क्योंकि यह सपने में अजनबियों को देखना या बातें करना अनिष्ट का सूचक माना जाता है.
4) सपने में चूहे को कूदते हुए देखना :
सपने में अगर आपने चूहा को कूदते हुए या फिर अपने कपड़ों पर चूहे को कूदते हुए देखते हैं तो यह स्वप्न शास्त्र के अनुसार अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि जल्दी ही आप किसी दोस्त के साथ घोटालों में शामिल हो सकते हैं जिससे आपको बहुत नुकसान भी हो सकता हैं.
5) सपने में खिलखिलाकर हंसते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खिलखिलाकर हंसते हुए देखने का मतलब है कि आपको किसी अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है इसके अलावा इस तरह के सपने घर में किसी की अचानक तबियत खराब होने का भी संकेत देती हैं.
6) सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना :
सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना बहुत ही अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने पर हो सकें तो जिस रात में सपना आएं तो उस दिन की यात्रा को टाल दें जिससे कि इस सपने का अशुभ दोष मिट जाता हैं.
7) सपने में बड़े पहाड़ को देखना :
सपनें में अगर आपने बड़े पहाड़ को देखा है तो यह अशुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में बड़े पहाड़ को देखना निकट भविष्य मे कोई अनहोनी हो सकती हैं जिससे शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में अजनबियों को देखना या बातें करना क्या संकेत देती हैं ?
अनिष्ट होने का सूचक.
2) सपनें में खुद को यात्रा करते हुए देखना क्या इशारा करती हैं ?
अशुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


