Scorpio Horoscope 2026 | वृश्चिक राशि बारह राशियों में अष्टम नंबर की राशि है जिसका स्वामी ग्रह मंगल ग्रह और इसका चिन्ह बिच्छू होता हैं. वृश्चिक राशि एक स्त्री राशि होने के साथ यह जल तत्व की राशि कहलाती है जिसकी दिशा उत्तर दिशा मानी जाती है चूंकि यह राशि मंगल की राशि होने के कारण से इनके आराध्य देव भगवान श्रीराम और हनुमानजी हैं इसके अलावा वृश्चिक राशि की मित्र राशियां कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि होती हैं.
जानें वृश्चिक राशि के जातकों का 2026 कैसा रहेगा :
1) 2026 में वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति :
वृश्चिक राशि के जातकों का साल 2026 में आर्थिक स्थिति मिश्रित रहेगा. साल के मध्य में सुधार होने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी लेकिन साल के शुरुआत और अंत में सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि साल के शुरुआत में अनावश्यक खर्च आ सकते हैं लेकिन साल के मध्य से लेकर साल केे उत्तरार्ध में भाग्य का साथ मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वृश्चिक राशि के जातक को इस साल संपत्ति, मकान या वाहन को खरीदने के अवसर मिलने के साथ ही परिवार के किसी सदस्य से संपत्ति भी मिल सकती है तो वहीं राहु – केतु के प्रभाव से अचानक खर्च आने की संभावना है, घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर या फिर संपत्ति खरीदने पर धन खर्च होंगे. इस साल हो सके वृश्चिक राशि के जातक सट्टा निवेश से दूर रहे और किसी भी संपत्ति या अनुबंध को साइन करने से पूर्व दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच करें क्योंकि हो सकता हैं रियल एस्टेट से जुड़े मामलों में समस्या आ सकती हैं इसलिए हो सकें तो किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.
2) 2026 में वृश्चिक राशि के जातकों की स्वास्थ्य की स्थिति :
साल 2026में वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य की स्थिति काफी उतार – चढ़ाव से भरा होगा. साल के शुरुआत में स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है लेकिन इस समय घर परिवार में माता – पिता का स्वास्थ्य आपको मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानियां दे सकता है जिससे कि प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से छोटी – छोटी बीमारियां जैसे कि पेट से जुड़ी समस्याए, गैस्ट्रिक, जोड़ों में दर्द, लिवर से जुड़ी समस्या और छाती में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए जितना हो सके मानसिक संतुलन को बनाएं रखें और सही समय में भोजन के साथ आराम भी करें. साल के मध्य में प्रतिरोध क्षमता मजबूत होने से स्वास्थ्य में सुधार होगा और स्वयं को बहुत ऊर्जावान और मजबूत महसूस करेंगे. वृश्चिक राशि के जातक को इस साल अपने आपको थकने से बचाने के साथ ही नींद पर अधिक ध्यान रखें और हो सकें तो बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक मेडिकल चेकअप कराएं और डॉक्टर से संपर्क में रहें.
3) 2026 में वृश्चिक राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति :
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2026 में लव लाइफ की स्थिति मिला जुला रहने वाला है. साल के शुरुआत में जीवनसाथी से तनाव और मतभेद जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन साल के मध्य में गुरु के गोचर से वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा विशेषकर मई और दिसंबर का महीना दांपत्य जीवन के लिए सबसे अनुकूल रहने वाला है लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखने के साथ ही आपसी तालमेल बनाए रखें जिससे कि स्थिति संतुलित रह सकें. वृश्चिक राशि के शादीशुदा जीवन में कोई अनबन या समस्या चल रही हो तो एक साथ बैठकर शांति से हर समस्या का हल खोजे जिससे कि रिश्ते पहले से अधिक मजबूत और मधुर हो सकें. साल 2026 में वृश्चिक राशि के अविवाहित जातक शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन साल के शुरुआत में बड़े झगड़े देखने को मिलेगा इसलिए हो सकें तो रिश्तों को टूटने से बचाएं.
4) 2026 में वृश्चिक राशि के जातकों की पारिवारिक जीवन की स्थिति :
साल 2026 वृश्चिक राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन बहुत बेहतर रहने के साथ ही परिवारिक जीवन भी सुखपूर्वक बीतेगा. घर में सुख, शांति और समृद्धि रहने के अलावा पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी भी होगी वैसे थोड़ी छोटी – छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं के साथ भाई – बहनों को भी किसी तरह की परेशानी से सामना करना पड़ेगा लेकिन इस समय आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझकर उसको पूरा भी करेंगे. साल 2026 में इस राशि के जातक को संतान को करियर में तरक्की मिलने खुशी मिलेगी तो वहीं घर में कोई शुभ कार्य जैसे विवाह, पूजा – पाठ जैसे मांगलिक कार्य संपन्न होगे और हो सकता हैं कि परिवार में कोई नया सदस्य का भी आगमन हो सकता हैं.
5) 2026 में वृश्चिक राशि के जातकों की करियर और व्यवसाय की स्थिति :
साल 2026 वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए उन्नति वाला होगा, आगे बढ़ने के लिए सुनहरे अवसर मिलेंगे हो सकता हैं कि किसी अच्छे और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी के अवसर भी मिले. इस साल बेहतर करियर के लिए जातक को विदेश जाने की भी संभावना है जिसमें इनको सफलता अवश्य मिलेगी कुल मिलाकर नौकरीपेशा जातकों के लिए यह साल नौकरी में पदोन्नति और आय में वृद्धि का योग बना रहा है तो वहीं व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए यह साल मिला जुला परिणाम देने वाला होगा, जितना लाभ की उम्मीद करेंगे उसकी तुलना में कम ही लाभ होगा इसके बावजूद ईमानदारी से लाभ कमाने का कोशिश करें लाभ अवश्य मिलेगा किसी भी तरह की अवैध स्त्रोतों का उपयोग बिल्कुल नहीं करें. व्यवसाय से जुड़े जातक को इस साल कुछ मुश्किलें बढ़ सकती है लेकिन मित्रों और प्रियजनों की सहायता से कई आवश्यक कार्य पूर्ण करेंगे लेकिन अगर अगर साझेदारी में कोई कार्य कर रहे हैं तो सतर्क रहें,हो सकता है कि आपके साथ धोखा भी हो.
साल 2026 में वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उपाय :
वृश्चिक राशि के जातकों को रोजाना नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करके उनको नमस्कार करना चाहिए और हो सकें तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमानजी का दर्शन करके उनको गुड़, चना, लाल मसूर की दाल और लाल वस्त्र को चढ़ाने के अलावा हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ ही मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ भी अवश्य रूप से करें.
उम्मीद है कि आपको वृश्चिक राशि के पूरे साल के राशिफल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक वृश्चिक राशि के जातकों को शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
मंगल ग्रह.
2) वृश्चिक राशि कौन सी दिशा की राशि कहलाती है ?
उत्तर दिशा.
3) वृश्चिक राशि का चिन्ह क्या है ?
बिच्छू.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


