Dreams during Navratri | नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा भगवती को समर्पित है और मां दुर्गा भगवती को शक्ति का स्वरूप माना जाता है मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा भगवती की पूजा अर्चना करने से मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार नवरात्रि पर्व के दिनों मैं सपने में कुछ चीजों को देखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं मतलब इस तरह के शुभ सपने देखते हैं तो समझ लीजिए की माता दुर्गा आपसे बहुत प्रसन्न है और आने वाले दिनों में कोई शुभ समाचार मिलने के साथ ही आपको धन लाभ भी हो सकता है.
Dreams during Navratri | नवरात्रि में ये सपने जिनको देखने से दुर्गा माता के खुश होने का संकेत मिलता है :
1) सपनें में शेर को देखना (See a lion in a Dream) :
Sapne mein sher ko dekhana | नवरात्रि के समय अगर सपनें में शेर दिखाई देता है तो यह एक बहुत शुभ संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का अर्थ है कि आपको कहीं से धन लाभ होने के अलावा कोई शुभ समाचार मिल सकती हैं. सपनें में शेर को देखना यह भी इशारा करती हैं कि आप दुर्गा माता के आशीर्वाद से शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
2) सपनें में सुहाग की चीजों को देखना (Seeing Suhaag’s things in dreams) :
Sapne mein Suhaag kee cheejon ko dekhana | नवरात्रि में अगर किसी को सपनें में सुहाग का सामान दिखाई दे या फिर इनको खरीदते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि दुर्गा माता की कृपा बनी हुई हैं इसके अलावा अगर यह सपना कोई अविवाहित व्यक्ति देखता है तो उसका रिश्ता पक्का हो सकता है और विवाहित के लिए यह सपना सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए होता हैं.
3) सपनें में नवरात्रि की तैयारी करते हुए देखना (Seeing preparations for Navratri in the dream) :
Sapne mein navaratri ki Taiyare karate hue dekhana | नवरात्रि में अगर सपने में अपने नवरात्रि की तैयारी करते हुए खुद को देखा है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना शुभ संकेत ओर इशारा करता है और इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है और अगर आप किसी काम को लंबे समय से करने को सोच रहे हैं तो आपको उसमें सफलता जरूर मिल सकती हैं.
4) सपनें में हाथी को देखना (See elephant in dream) :
Sapne mein hathe ko dekhana | नवरात्रि के नौ दिनों में अगर सपने में हाथी दिखाई दे तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें का अर्थ है कि आपके घर में माता दुर्गा का आगमन होने के साथ ही आपकी कोई मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है.
5) सपनें में गरबा करते हुए देखना (Seeing yourself doing Garba in a dream) :
Sapne Mein Garaba karate hue dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई सपने में खुद को गरबा करते हुए देखते हैं तो यह सपना आने वाले समय में आपको अपने कार्य क्षेत्र से जुड़ी कोई शुभ समाचार मिल सकने के साथ ही आपको नौकरी या फिर कारोबार में धन लाभ भी हो सकती हैं.
6) सपनें में फल को खाते हुए देखना (Eating fruit in a dream) :
Sapne mein Fruits ko khaate hue dekhana | नवरात्रि के दिनों में अगर आप सपनें में फल खाते हुए देखते हैं तो यह सपना जीवन में खुशहाली की ओर इशारा करती है इसके अलावा स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपनें का मतलब यह भी है कि दुर्गा माता की कृपा आप पर बरसाने जा रही हैं और माता के आशीर्वाद से आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ ही आपको कई कार्यों में सफलता भी मिल सकती हैं.
7) सपनें में कन्या को देखना (See a girl in a dream) :
Sapne mein kanya ko dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर नवरात्रि के दिनों में आपको सपने में कन्या दिखाई दे तो यह बहुत ही फलदायक माना जाता है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार कन्या को दुर्गा माता का रूप मानकर उसकी पूजा करने का विधान है इसलिए अगर सपने में कन्या दिखाई दे तो इसका मतलब है कि दुर्गा माता की कृपा आप पर होने वाली है.
8) सपनें में दुर्गा माता को लाल वस्त्र में देखना (Seeing Durga Mata in red clothes in the dream) :
Sapne mein durga mata ko laal vastr mein dekhana | नवरात्र के दिनों में अगर सपने में दुर्गा माता को लाल वस्त्र में मुस्कुराते हुए देखते हैं तो यह एक बहुत ही शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपने देखने का अर्थ है की माता दुर्गा के आशीर्वाद से आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है और धन लाभ भी हो सकता है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे हीअन्य स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) स्वप्न शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में सपने में हाथी को देखना क्या संकेत देता है ?
शुभ संकेत.
2) स्वप्न शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में सपनें में गरबा करते हुए देखने का अर्थ क्या है ?
धन लाभ का संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.