Mahashivratri | हिंदू धर्म के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था और इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा उपासना करना विशेष फलदायक होता है धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों को दर्शन देकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. महाशिवरात्रि पर कुछ चीजों को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है इसी तरह से स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों को बताया गया है जिसको महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर या उससे पहले सपनें में देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती हैं मान्यता है कि अगर महाशिवरात्रि में या फिर उसके आसपास इन चीजों को सपनें में दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपको भगवान शिव का आशीर्वाद जल्द ही प्राप्त होगा.
जानते है कौन सी है वे चीजें जिनको महाशिवरात्रि के दिन सपनें में देखना शुभ होता हैं :
1) सपनें में काले शिवलिंग को देखना (Seeing black shivling in dreams) :
Sapne mein kaale shivaling ko dekhana | महाशिवरात्रि के दिन या फिर उससे पहले सपनें में काले शिवलिंग को देखना बहुत शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में काले शिवलिंग को देखने से आपको बहुत जल्द ही अपने काम में तरक्की मिलेगी.
2) सपनें में त्रिशूल को देखना (See trident in dream) :
Sapne mein trishool ko dekhana | हिंदू धर्म के अनुसार त्रिशूल के तीन शूलों को काम, क्रोध और लोभ का प्रतीक माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि त्रिशूल को भगवान शिव का प्रिय अस्त्र हैं और उन्होंने सृष्टि में सामंजस्य को बनाएं रखने के लिए त्रिशूल को धारण किया है. ऐसे में महाशिवरात्रि पर सपनें में त्रिशूल को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में त्रिशूल को देखने का मतलब है कि आपको भगवान शिव का आशीर्वाद मिलने के साथ आपके समस्त नकारात्मक विकारों का नाश होने वाला है.
3) सपनें में बेलपत्र को देखना (Seeing the Belpatra in the dream) :
Sapne mein belapatr ko dekhana | महाशिवरात्रि के दिन या फिर उससे पहले सपनें में बेलपत्र या बेलपत्र के वृक्ष को देखना शुभ संकेत को ओर इशारा करता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में बेलपत्र को देखने का मतलब है कि आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होने के साथ ही आपकी सभी समस्याएं समाप्त होने वाली हैं.
4) सपनें में डमरू को देखना (Seeing Damru in the dream) :
Sapne mein damaroo ko dekhana | हिंदू धर्म में डमरू को शुभ माना गया है इसलिए महाशिवरात्रि के पर्व पर सपनें में डमरू को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में डमरू को देखने का मतलब है कि आपके घर में शादी, विवाह जैसी मांगलिक कार्य होने की संभावना हैं.
5) सपनें में नंदी बैल को देखना (Seeing Nandi bull in dream) :
Sapne mein nandee bail ko dekhana | भगवान शिव को नंदी अतिप्रिय हैं जिसकी सवारी भगवान शिव करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि नंदी के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी होती हैं और ऐसे में महाशिवरात्रि के रात्रि सपनें में नंदी को देखना शुभ संकेत और सफलता की ओर इशारा करता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में नंदी को देखने का मतलब है कि आपको भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ ही आपको कार्यों में सिद्धि भी मिलने वाली है.
6) सपनें में नाग को देखना (See a snake in a dream) :
Sapne mein naag ko dekhana | भगवान शिव अपने गले में हमेशा नाग को धारण किये रहते हैं. हिंदू धर्म की मान्यतानुसार नाग को धन की देवी माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में नाग को देखना धन वृद्धि का संकेत देती हैं अर्थात आपको जीवन में धन की प्राप्ति होगी या फिर घर में धन का आगमन होगा.
7) सपनें में रुद्राक्ष को देखना (Seeing Rudraksha in the dream) :
Sapne mein rudraaksh ko dekhana | अगर आपको महाशिवरात्रि के दिन या उससे पहले सपनें में रुद्राक्ष दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सपनें में रुद्राक्ष को देखने का मतलब है कि आपके जीवन के कष्ट, रोग और दोष दूर होने के साथ ही आपका रुका हुआ कार्य जल्द ही पूरे होंगे.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) भगवान शिव का अस्त्र त्रिशूल किसका प्रतीक माना गया है ?
काम, क्रोध और लोभ.
2) भगवान शिव किसकी सवारी करते हैं ?
नंदी बैल.
3) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सपनें में नाग को देखना क्या संकेत देती हैं ?
धन वृद्धि का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.