Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी एक हिंदू पुराण कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई सालों से श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव पुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं. उनके इन्हीं योगदान के कारण ठाकुर जी को 2015 में “यूपी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है. देवकीनंदन ठाकुर जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा और बाकी कथाओं को देश की हर राज्य, प्रान्तों में पसंद की जाती है यह जहां भी कथा को कहते हैं उनकी कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर – दूर दूसरे राज्यों और प्रांतों से आते हैं उनके भजन और प्रवचन सुनकर आत्मा अंदर से आत्मा विभोर हो जाया करती है.
आपको बता दे कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन सानिध्य में भव्य और दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 जून से 25 जून 2024 दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे के बीच परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश उत्तराखंड में किया जा रहा है. इस कथा में परमार निकेतन आश्रम के अध्यक्ष पूज्य श्री स्वामी चिंतानंद सरस्वती जी महाराज ने शामिल होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त करके कथा का श्रवण किया और अपने अमृत वचनों से कथा पंडाल में उपस्थित भक्तों को अमृत प्रसाद भी प्रदान किया.
श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत में विश्व शांति की प्रार्थना करने के बाद पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी अपनी कथा को सरल और सहज शब्दों में वाचते हुए कहा कि – हर सनातनी के माथे पर तिलक, गले में कंठी, मुंह में भगवान का नाम होना चाहिए. भगवान को प्राप्त करने का सरल मार्ग भक्ति है. रक्षासूत्र बांधने से त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश सहित तीनों देवियों की भी कृपा बरसती है इसके साथ ही उन्होंने अपनी कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि मनुष्य को हमेशा भगवान श्री कृष्ण जी भक्ति करनी चाहिए भगवान श्री कृष्ण की कृपा जिस पर हो जाती है उसे फिर इस जगत के किसी सुख की इच्छा नहीं रहती. सत्संग और प्रभु का सुमिरन ही प्राणी मात्र को सच्ची शांति के मार्ग पर ले जा सकता है.
Devkinandan Thakur | पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा कहां पर है :
बाबा बैधनाथ की धरती देवघर (Baba Dham – Deoghar) में बहेगी ज्ञान की अविरल धारा, परम् पूज्य धर्म रत्न देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा के साथ होने जा रही है सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 28 जून से 04 जुलाई 2024 शाम के 05 बजे से रात्रि के 08 बजे तक स्थान देवघर कॉलेज मैदान, देवघर झारखंड में होगी भले ही देवघर में पहली बार कथा कहने के लिए पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर आकर सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा कहेंगे किंतु इससे पहले भी वे देवघर बाबा के मंदिर में पूजा करने के लिए आए थे. इस कथा का आयोजन भागवत कथा आयोजन समिति देवघर के द्वारा किया जा रहा है.
कथा | श्री श्रीमद् भागवत कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 28 जून से 04 जुलाई 2024 |
कथा का स्थान | देवघर कॉलेज मैदान, देवघर झारखंड |
कथा का समय | दोपहर 03 बजे से शाम के 06 बजे |
इस कथा को लेकर आयोजन समिति ने बताया कि कि देवघर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए काफी संख्या में भक्त सक्रिय हैं, कथा से पहले 27 जून को देवघर में कलश यात्रा निकाली जाएगी. आयोजन समिति ने आगे बताया कि इस कथा का श्रवण करने के लिए देवघर और आसपास जिलों के साथ पड़ोसी राज्यों से भी लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है जिसके लिए बड़ा पंडाल बनाने के साथ महिला और पुरुष के लिए अलग – अलग पंडाल का निर्माण किया गया है. इस सात दिवसीय कथा के दौरान अलग अलग प्रसाद को वितरित किया जाएगा.
आप सभी कथा स्थल पहुंच कर पूज्य महाराज श्री के श्रीमुख से कही श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करके पूर्ण लाभ प्राप्त करें लेकिन अगर कथा स्थल नहीं पहुंच रहे हैं तो इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य महाराज श्री के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
How to reach Deoghar (Jharkhand) | जानते हैं कथा स्थल देवघर (झारखंड) कैसे पहुँचे :
देवघर झारखंड राज्य का एक प्रमुख शहर है. देवघर को शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योर्तिलिंग बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग है. देवघर अन्य शहरों से सड़क, हवाई और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. देवघर देश के अन्य प्रमुख शहरों से नियमित बसों के माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. जसीडीह जंक्शन (JSME) देवघर का निकटतम रेलवे स्टेशन है. देवघर में देवघर हवाई अड्डा है, जो शहर के केंद्र से लगभग 12 किमी दूर है.
Place to Stay in Deoghar (Jharkhand)| देवघर (झारखंड) में रुकने का जगह :
देवघर (झारखंड) में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा 28 जून से कहाँ है ?
देवघर (झारखंड) में
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा देवघर (झारखंड) में कब से है?
28 जून से 04 जुलाई 2024
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.